Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

Asia Cup 2022 : भारत-पाक महामुकाबले के लिए एक बार फिर हो जाइए तैयार, पकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को 38 रनों पर समेटकर दर्ज की जीत, अब रविवार को होगा हाई वोल्टेज मैच

naveen sahu
2 Sep 2022 5:12 PM GMT
Asia Cup 2022 : भारत-पाक महामुकाबले के लिए एक बार फिर हो जाइए तैयार, पकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग को 38 रनों पर समेटकर दर्ज की जीत, अब रविवार को होगा हाई वोल्टेज मैच
x

दुबई। Asia Cup 2022 के छटवें मुकाबले में पकिस्तान ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल की हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजिम करने उतरी पकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 193 पर बनाए। रिजवान ने 78 रन, फकर जमान ने 53 रन और अंत में शाह ने 15 गेंदों में 5 …

दुबई। Asia Cup 2022 के छटवें मुकाबले में पकिस्तान ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए बड़ी जीत हासिल की हैं। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजिम करने उतरी पकिस्तान ने 2 विकेट के नुकसान पर 193 पर बनाए। रिजवान ने 78 रन, फकर जमान ने 53 रन और अंत में शाह ने 15 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 35 रनों की धमाकेदार पारी खेली। 194 रनों का पीछा करने उतरी हॉन्गकॉन्ग टीम मात्र 38 रनों पर सिमट गई।

इसी के साथ भारत के साथ रविवार के पकिस्तान टीम भिड़ेगी। पिछले मुकाबले में भरत ने हार्दिक पांड्या के धमाकेदार पारी की बदौलत 5 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। अब देखना होगा कि 4 सितम्बर को खेले जाने वाले मैच में किसका पलड़ा भारी होने वाला हैं।

Next Story