Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Important News : आप भी अगर पीएम किसान योजना के लाभार्थी और PNB ग्राहक है तो जल्द करें ये काम, वरना पद सकता है पछताना 

viplav
1 Sep 2022 3:14 PM GMT
Important News : आप भी अगर पीएम किसान योजना के लाभार्थी और PNB ग्राहक है तो जल्द करें ये काम, वरना पद सकता है पछताना 
x

नई  दिल्ली। Important News आज 31 अगस्त है यानि महीने का आखिरी दिन. ऐसे में यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है तो 31 अगस्त तक E-KYC करवाना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने पर आप अगली किस्त का लाभ उठाने से वंचित रह सकते हैं. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक के यूजर्स …

नई दिल्ली। Important News आज 31 अगस्त है यानि महीने का आखिरी दिन. ऐसे में यदि आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है तो 31 अगस्त तक E-KYC करवाना अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने पर आप अगली किस्त का लाभ उठाने से वंचित रह सकते हैं. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक के यूजर्स को भी 31 अगस्त तक KYC करवाने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर आपको अकाउंट संबंधी परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

aad

PM किसान सम्मान निधि के लिए KYC - Important News

किसान साथी दो तरीके से पीएम किसान योजना के लिए E-KYC पूरी कर सकतें हैं. इसके लिए किसानों को अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर विजिट करना होगा. इसके अलावा e-kyc प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्‍यम से पूरी की जा सकती है.

E-KYC प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए. लिंक होने के बाद आप लैपटॉप, मोबाइल से OTP के जरिए घर बैठे E-KYC प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. यदि आप चाहते हैं कि आपको पीएम किसान योजना का लाभ लगातार मिलता रहें तो आज ही इस काम को निपटा लें.

PNB के ग्राहक करा लें KYC - Important News

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को निर्देश दिए हैं कि 31 अगस्त तक KYC प्रक्रिया पूरी कर ले वरना अकाउंट बंद हो सकता है. बैंक ने कहा है कि जिन यूजर्स ने 31 मार्च 2022 तक अपना KYC करवा लिया है, उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. लेकिन जिन्होंने अभी तक KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की है वो आज इस काम को पूरा करें.

KYC प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक में विजिट करना होगा. यहां आप KYC फार्म भर कर और साथ में मांगे गए जरुरी दस्तावेज की कॉपी लगाकर जमा करवा दीजिए. आपकी KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके अलावा आप घर बैठे अपनी रजिस्टर्ड मेल आइडी से Documents बैंक को ई-मेल कर केवाइसी अपडेट करवा सकते हैं.

viplav

viplav

    Next Story