- Home
- /
- Sidhu Musewala Murder...
Sidhu Musewala Murder : सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, पुलिस के हिरासत में लॉरेंस बिश्नोई का करीबी, हो सकते है बड़े खुलासे...

नई दिल्ली: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के अरोपियों के खिलाफ अब विदेश में भी एक्शन लिया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया है. बता दें कि सचिन बिश्नोई लॉरेंस की गैंग को बाहर से ऑपरेट करता है. जांच एजेंसियों को …
नई दिल्ली: सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस के अरोपियों के खिलाफ अब विदेश में भी एक्शन लिया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई के भांजे सचिन बिश्नोई को अजरबैजान में हिरासत में लिया गया है. बता दें कि सचिन बिश्नोई लॉरेंस की गैंग को बाहर से ऑपरेट करता है. जांच एजेंसियों को आशंका है कि बिश्नोई गैंग के मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने की जानकारी सचिन बिश्नोई को भी थी.
READ MORE : CG Breaking : छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन की अहम आज बैठक, हो सकता है अहम निर्णय…
भाई और भांजा फर्जी पासपोर्ट पर भाग गए थे विदेश
मीडिया के मुताबिक, लॉरेंस का भाई अनमोल और भांजा सचिन दोनों ही मूसेवाला के हत्याकांड में शामिला हैं। ये दोनों मूसेवाला के कत्ल से पहले फर्जी पासपोर्ट पर भारत छोड़ विदेश भाग गए थे। सजिन अजरबैजान में जा छिपा था तो वहीं भाई की लोकेशन कीनिया में मिली है। जैसे ही दोनों की जानकारी पंजाब पुलिस को मिली तो उन्होंने विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर सचिन को धर दबोचा। अब जल्द ही उसे भारत लाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
