Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Nuakhai Holiday : 1 या 3 सितंबर ? सरकारी कर्मचारियों को इस दिन मिलेगी नवाखाई की छुट्टी, सामान्य प्रशासन विभाग ने घोषित किया ऐच्छिक अवकाश

viplav
30 Aug 2022 11:28 AM GMT
CG Nuakhai Holiday : 1 या 3 सितंबर ? सरकारी कर्मचारियों को इस दिन मिलेगी नवाखाई की छुट्टी, सामान्य प्रशासन विभाग ने घोषित किया ऐच्छिक अवकाश
x

Raipur : CG Nuakhai Holiday छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली छुट्टी में बदलाव किया गया है। सरकार ने अब 3 सितंबर शनिवार की जगह 1 सितंबर गुरुवार को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने भी आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ …

Raipur : CG Nuakhai Holiday छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली छुट्टी में बदलाव किया गया है। सरकार ने अब 3 सितंबर शनिवार की जगह 1 सितंबर गुरुवार को ऐच्छिक अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने भी आदेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही यह आदेश राज्य सरकार के सभी विभागों को भेजा गया है।

CG Nuakhai Holiday बता दें कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में उत्कल समाज के लोग रहते है। यही वजह है कि सरकार ने ऐच्छिक अवकाश देने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि नुआखाई ओडिशा में मनाया जाने वाला विशेष पर्व है, इसे गणेश चतुर्थी के ठीक अगले दिन मनाया जाता है नुआखाई किसानों का त्योहार है जिसे नाबन्ना के नाम से भी जाना जाता है।

aad

गांव के लोगों का कहना है कि ये एक वर्षो पुरानी परंपरा है इस दिन धान के दाने से खीर, चिवड़ा, भोजन में मिश्रित कर अन्नदाता एवं आराध्य देवी देवता को भोग चढ़ाया जाता है। आदिवासी परिवारों का कहना है कि बस्तर संस्कृति में रीति-रिवाज का महत्व आज भी बरकरार है उन्‍होंने बताया कि इस त्‍योहार के शुभ अवसर पर नया कपड़े खरीद कर परिवार के बच्चों महिलाओं को प्रदान करना घर के मुखिया का पहला दायित्व होता है, जिससे इस त्यौहार में उत्साह बना रहता है। CG Nuakhai Holiday

Next Story