Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : राष्ट्रीय खेल दिवस पर उत्कृष्ट खिलाड़ियों का किया सम्मान...

Rohit Banchhor
30 Aug 2022 9:08 AM GMT
CG News
x

मनेन्द्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन जन जागृति मंच के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर एथलेटिक्स, जूडो कराटे, शतरंज एवं महिला सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को एक मंच …

CG News

मनेन्द्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन जन जागृति मंच के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर एथलेटिक्स, जूडो कराटे, शतरंज एवं महिला सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभूतियों को एक मंच पर आमंत्रित किया गया।

Read More : CG News : अनियंत्रित होकर पलटी कोयले से भरी ट्रक, हादसे में बाइक सवार की मौत

प्राचार्य सत्येंद्र सिंह, पीटीआई सुमित जायसवाल के निर्देशन में संपन्न सम्मान समारोह में विशेष आमंत्रित अतिथियों में कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएम तिवारी, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी सुनीता मिंज, सहायक उप निरीक्षक नैना सिंह, साहित्यकार वीरेंद्र श्रीवास्तव, पूर्व खिलाड़ी बंसी लाल यादव, माइकल बड़ा, नंदलाल सिंह, शिव नारायण सिंह स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।

aad

क्षेत्र में विभिन्न खेलों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त खिलाड़ियों का परिचय जन जागृति मंच के संयोजक संतोष कुमार जैन एवं आमंत्रित अतिथियों का स्वागत विद्यालय के परीक्षा प्रभारी टी विजय गोपाल राव, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी सतीश उपाध्याय ने किया। अपने उद्बोधन में सुनीता मिंज एवं कोल माइंस ऑफिसर एसोसिएशन के सीएम तिवारी ने उपस्थित छात्राओं को खेल के क्षेत्र में निरंतर अभ्यास करने एवं अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

Read More : CG News : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समस्त प्रदेशवासियों को दी तीजा तिहार की बधाई व शुभकामनाएं, कहा – छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में पारंपरिक तीज-त्यौहार रचे बसे हैं

सम्मान समारोह में 14 वर्ष वर्ग के शतरंज खिलाड़ी आर्यदीप खनूजा, राज्य स्तरीय जूडो कराटे प्रतियोगिता के लिए चयनित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग की 7 छात्राओं एवं शतरंज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए रानी गुप्ता एवं अन्य को स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक, रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी सुनीता मिंज ने सम्मानित किया।

Read More : CG News : तीजा-पोरा: सीएम हाऊस में छाया रहा खैरागढ़ विश्वविद्यालय, साड़ियों को मिली जोरदार सराहना…

आमंत्रित अतिथियों का संतोष कुमार जैन व गोपाल राव ने आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन सतीश उपाध्याय ने किया। सम्मान समारोह को सफल बनाने में अनुशासन समिति के अशोक साहू, पीटीआई सुमित कुमार जयसवाल का विशेष योगदान रहा।

Next Story