- Home
- /
- Chhattisgarh
- /
- CG : महापौर कंचन...
CG : महापौर कंचन जायसवाल को राज्यपाल ने किया सम्मानित, कहा - चिरमिरी क्षेत्र की जनता के प्यार और स्नेह के कारण मुझे यह सम्मान मिला

एस के मिनोचा, मनेन्द्रगढ़/चिरमिरी। CG अखिल भारतीय महापौर परिषद सम्मेलन के समापन समारोह के उपरांत छत्तीसगढ़ के समस्त महापौर को राज्यपाल अनुसूईया उइके द्वारा हाई-टी पर आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर दरबार हाल राजभवन (छत्तीसगढ़) में राज्यपाल ने नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल को शाल, श्रीफ़ल व राजभवन का …
एस के मिनोचा, मनेन्द्रगढ़/चिरमिरी। CG अखिल भारतीय महापौर परिषद सम्मेलन के समापन समारोह के उपरांत छत्तीसगढ़ के समस्त महापौर को राज्यपाल अनुसूईया उइके द्वारा हाई-टी पर आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर दरबार हाल राजभवन (छत्तीसगढ़) में राज्यपाल ने नगर निगम क्षेत्र चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल को शाल, श्रीफ़ल व राजभवन का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
महापौर कंचन जायसवाल ने इस अवसर पर कहा कि आज मुझे यह सौभाग्य चिरमिरी क्षेत्र की जनता के प्रेम और स्नेह के कारण प्राप्त हुआ है। सेवा ही मेरे जीवन का उद्देश्य है। आप सभी के प्रेम और स्नेह से मेरे सेवा करने के भाव को बल मिलता है । मैं आप सभी की सदा आभारी रहूंगी।
