Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG : सायबर सेल पुलिस की मानवीय चेहरा एक बार फिर आया सामने, गुम बैग को चंद घंटे में किया बरामद, बैग पाकर तीजहारीन दीदी ने जाहिर की खुशी 

naveen sahu
29 Aug 2022 6:23 PM GMT
CG : सायबर सेल पुलिस की मानवीय चेहरा एक बार फिर आया सामने, गुम बैग को चंद घंटे में किया बरामद, बैग पाकर तीजहारीन दीदी ने जाहिर की खुशी 
x

विपुल कनैया, राजनांदगाव। CG थाना ठेलकाडी से फोन के माध्यम से सायबर सेल राजनांदगांव को सूचना मिला की कुन्ती बाई पति रोशन जो अपने घर सिंदई से तीज त्यौहार मनाने अपने मायके गर्रापार मोटरसायकल में बैठकर जा रही थी बिच रास्ते पर हाथ में रखे बैग अचानक फिसलने से बैग में रखे सोना-चांदी लगभग …

विपुल कनैया, राजनांदगाव। CG थाना ठेलकाडी से फोन के माध्यम से सायबर सेल राजनांदगांव को सूचना मिला की कुन्ती बाई पति रोशन जो अपने घर सिंदई से तीज त्यौहार मनाने अपने मायके गर्रापार मोटरसायकल में बैठकर जा रही थी बिच रास्ते पर हाथ में रखे बैग अचानक फिसलने से बैग में रखे सोना-चांदी लगभग एक लाख रूपये का जेवरात और उसमें रखा मोबाइल गुम हो गया है। जिस पर राजनांदगांव सायबर सेल पुलिस द्वारा तकनीकी सहायता से त्वरित कार्यवाही करते हुये पतासाजी किया गया जो बैग रोड़ किनारे ग्राम गठला के पास पड़ा मिलने पर सायबर सेल टीम द्वारा बरामद किया गया।


उक्त तीजहारीन दीदी को पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा गुम बैंक सुपुर्द किया गया। बैग पाकर प्रार्थी या पुलिस अधीक्षक एवं सायबर सेल टीम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये खुशी जाहिर किये।

Next Story