Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Twin Tower Blast : एक के बाद एक धमाका और ट्विन टावर ध्वस्त, एडवांस में बुक किये गए अस्पताल, आ सकती है भूकंप, जानें क्या है पूरा मामला...

Sharda Kachhi
28 Aug 2022 3:15 AM GMT
Twin Tower Blast
x

नई दिल्ली : आज दोपहर ढाई सबकी निगाहें करप्शन की नींव पर खड़े सुपरटेक बिल्डर के ट्विन टावर पर टिकी रहेंगी। कुछ ही सेकेंड में यह गगनचुंबी टॉवर ताश के पत्ते की तरह गिरा दिए जाएंगे. इस पूरी प्रक्रिया में 10 से 12 सेकंड लगेंगे. सेक्टर-93-ए में बने 103 मीटर ऊंचे एपेक्स और …

Twin Tower Blast

नई दिल्ली : आज दोपहर ढाई सबकी निगाहें करप्शन की नींव पर खड़े सुपरटेक बिल्डर के ट्विन टावर पर टिकी रहेंगी। कुछ ही सेकेंड में यह गगनचुंबी टॉवर ताश के पत्ते की तरह गिरा दिए जाएंगे. इस पूरी प्रक्रिया में 10 से 12 सेकंड लगेंगे. सेक्टर-93-ए में बने 103 मीटर ऊंचे एपेक्स और 97 मीटर ऊंचे सियान टॉवर को ध्वस्त करने के लिए 3700 किलो विस्फोटक अलग-अलग फ्लोर पर लगाया गया है. जब 29 मंजिला और 32 मंजिला ट्विन टॉवर जमींदोज होंगे तो धमाका कितना तेज होगा

READ MORE :Shocking : DU में बिना एडमिशन लिए ही पढ़ रहा था ये छात्र, ग्रेजुएशन से पहले ऐसे हुआ मामले का खुलासा, उड़े लोगो के होश…

ऐसा पहली बार होगा कि जब अदालत के आदेश पर इतनी बड़ी इमारत को गिराया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महज 12 सेकेंड में 3700 किलोग्राम बारूद इन इमारतों को ध्वस्त कर देगा. इसके लिए इमारतों में 9,640 छेद कर ये बारूद भरा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस एक्शन के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लंबी लड़ाई लड़ी गई। आखिरकार जीत आम आदमी की हुई जिसने बिल्डर की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाकर भ्रष्ट तंत्र को घुटनों पर ला दिया.

aad

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरटेक ट्विन टावर्स को गिराने में करीब 17.55 करोड रुपये का खर्च आने का अनुमान है. टावर्स को गिराने का यह खर्च भी बिल्डर कंपनी सुपरटेक ही वहन करेगी. इन दोनों टावरों में अभी कुल 950 फ्लैट्स बने हैं और इन्हें बनाने में सुपरटेक ने 200 से 300 करोड़ रुपये खर्च किया था.

Next Story