Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

Sidhu Moose Wala Songs On Border : सरहद पार बजा Sidhu Moose Wala का गाना, पाकिस्तानी आर्मी भी थिरके, देखें वीडियो

naveen sahu
27 Aug 2022 11:36 AM GMT
Sidhu Moose Wala Songs On Border : सरहद पार बजा Sidhu Moose Wala का गाना, पाकिस्तानी आर्मी भी थिरके, देखें वीडियो
x

दिल्ली। Sidhu Moose Wala Songs On Border कहा जाता है कि संगीत की कोई सीमा नहीं होती और सभी सीमाओं को तोड़ते हुए लोगों पर एक समान प्रभाव डालता है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हाल ही में सबके सामने आया हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो संगीत के बारे में कही जानें वाली …

दिल्ली। Sidhu Moose Wala Songs On Border कहा जाता है कि संगीत की कोई सीमा नहीं होती और सभी सीमाओं को तोड़ते हुए लोगों पर एक समान प्रभाव डालता है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हाल ही में सबके सामने आया हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो संगीत के बारे में कही जानें वाली इस बात को सही साबित कर दी हैं। दरअसल इस समय एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है जो भारत-पाकिस्तान सीमा का है। जिसमें सिद्धू मूसे वाला के बंबिहा गाने पर जवान थिरकते नजर आ रहे हैं।

Read More : Sidhu Moose Wala Murder Update: राहुल गाँधी पहुंचे मूसा गांव, सिद्धू मूसेवाला परिवार वालों से कर रहे है मुलाकात…

वायरल हो रहे इस वीडियो में सेना के जवान बॉर्डर पर मूसेवाला के गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एचजीएस धालीवाल ने ट्विटर पर शेयर किया है। सीमा पर दोनों देशों के जवान तैनात हैं। दोनों ही देश एक दूसरे के विरोधी है लेकिन वीडियो में जो देखने को मिला वो हर किसी को हैरान करने वाला है। सीमा पर तैनात दोनों देशों के जवान दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के गाने का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो, लेकिन उनके लिए लोगों के दिल में प्यार अभी भी बाकी है। दुनिया भर में मुसेवाला के फैन मूसेवाला पर अपना प्यार लुटाते रहते हैं। फिल्हाल भारतीय सेना के जवानों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो सिद्धू मूसे वाला के बंबिहा गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं।

वायरल हो रहे इस शानदार वीडियो को आईपीएस अधिकारी एचजीएस धालीवाल (HGS Dhaliwal) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘सरहद पार बज रहे सिद्धू के गाने!’ महज 29 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 80 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 7 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘यह बहुत ही जबरदस्त और भावनात्मक है’, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है, 'यही म्यूजिक की पावर और खूबसूरती है।'

Next Story