Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Heavy Discount : 8000 से भी कम में मिल रहा Realme का यह तगड़ा Smartphone, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें अन्य फीचर्स

naveen sahu
27 Aug 2022 12:22 PM GMT
Heavy Discount : 8000 से भी कम में मिल रहा Realme का यह तगड़ा Smartphone, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, जानें अन्य फीचर्स
x

दिल्ली। बहुत काम समय में ही Realme मोबाइल फोन अपना अच्छा-खासा नाम बना लिया हैं। जिसके कारण इन दिनों लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। अगर आप कम कीमत वाला Realme फोन खरीदना चाहते है तो कंपनी की तरफ से आपके लिए गुडन्यूज़ हैं। दरअसल हाल ही में Realme का बेहद सस्ता और धांसू …

दिल्ली। बहुत काम समय में ही Realme मोबाइल फोन अपना अच्छा-खासा नाम बना लिया हैं। जिसके कारण इन दिनों लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। अगर आप कम कीमत वाला Realme फोन खरीदना चाहते है तो कंपनी की तरफ से आपके लिए गुडन्यूज़ हैं। दरअसल हाल ही में Realme का बेहद सस्ता और धांसू स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया गे है जिसका नाम Realme C30 है।

Read More : New Smartphone : Realme C30 की पहली सेल आज, मिल रहा है मात्र 549 रुपये में खरीदने का मौका

Realme C30 Smartphone पर चल रहा ऑफर्स इस स्मार्टफोन को दो अलग - अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया है । पहले वेरिएंट 2GB / 32GB की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है । वहीं इसके दूसरे वैरिएंट 3GB / 32GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत 8,299 रुपये रखी गई है । अगर आप इसे Axis कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो आपको 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा। यहीं नहीं इस स्मार्टफोन पर 6,750 का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है इसके साथ ही अगर इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के बाद बेचते हैं तो इस स्मार्टफोन की कंडीशन अच्छी होने पर आपको पूरे पैसे मिल जाएंगे ।

इसके आलावा आप इसे 2,500 की मंथली ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं । इस स्मार्टफोन को दो कलर नेट ब्लू और ग्रीन शेड में पेश किया गया है । रियल मी C30 के स्पेसिफिकेशन इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD + ( 720×1600 ) पिक्सल LCD स्क्रीन दी गई है । रियल मी C30 में 8MP का कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है । Realme C30 में Unisoc T612 SoC चिपसेट इस्तेमाल किया गया है । इसमें 3 GB तक रैम और 32GB स्टोरेज मिलेगी । इसमें 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है ।

Next Story