Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG : धन्वन्तरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर: 1.73 करोड़ की बिकी दवाइयां, 16 हजार से अधिक हितग्राहियों को हुई 1.54 करोड़ रुपए की बचत

naveen sahu
24 Aug 2022 11:08 AM GMT
CG : धन्वन्तरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर: 1.73 करोड़ की बिकी दवाइयां, 16 हजार से अधिक हितग्राहियों को हुई 1.54 करोड़ रुपए की बचत
x

कोरिया, एस के मिनोचा। CG मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं में विस्तार करते हुए आमजनों को महंगी दवाइयों पर होने वाले खर्च से राहत दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई धन्वन्तरि मेडिकल स्टोर योजना ने जिले के 16 हजार से ज्यादा लोगों को दवाईयों पर 1 करोड़ 54 लाख रुपए की बचत …

कोरिया, एस के मिनोचा। CG मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाओं में विस्तार करते हुए आमजनों को महंगी दवाइयों पर होने वाले खर्च से राहत दिलाने के उद्देश्य से शुरू की गई धन्वन्तरि मेडिकल स्टोर योजना ने जिले के 16 हजार से ज्यादा लोगों को दवाईयों पर 1 करोड़ 54 लाख रुपए की बचत दी है। रियायती दर पर दवाइयों पर मिलने वाले छूट ने योजना की लोकप्रियता तथा असरदार दवाईयों ने लोगों के बीच विश्वसनीयता भी बढ़ायी है।

Read More : CG Breaking : एएसआई ने थाने में लगाई फांसी, थाना प्रभारी ने की पुष्टि…

जिले में कुल 07 दुकानों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। योजना से अब तक 3 करोड़ 93 लाख 68 हजार रुपए एमआरपी की दवाइयां 54.48 से 58.48 प्रतिशत छूट के बाद हितग्राहियों को मात्र 1.73 करोड़ रुपए में प्राप्त हुई। दवाइयों की खरीदी पर लोगों को 1.54 करोड़ की बचत हुई है।

योजनान्तर्गत नगर पालिका परिषद चिरमिरी में कुल 61 लाख 97 हजार, नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ में 21 लाख 44 हजार , नगर पालिका निगम बैकुण्ठपुर में 86 लाख 46 हजार, नगर पालिका परिषद शिवपुर चरचा में 2 लाख 41 हजार, नगर पंचायत खोंगापानी में 54 हजार, नगर पंचायत झगराखण्ड में 07 हजार तथा नगर पंचायत नई लेदरी में 33 हजार रुपए की दवाइयों की खरीदी की गई है। धन्वंतरि मेडिकल स्टोर में सर्दी, ख़ासी, बुखार, ब्लड प्रेशर जैसी आम बीमारियों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों की 251 जेनेरिक दवाएं, एंटीबायोटिक तथा 27 प्रकार के सर्जिकल आइटम भी छूट के साथ उपलब्ध है।

Next Story