Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Bike या Car ड्राइव करते समय इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे हादसे का शिकार

naveen sahu
23 Aug 2022 5:14 PM GMT
Bike या Car ड्राइव करते समय इन बातों का रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे हादसे का शिकार
x

रायपुर। लोगों की एक छोटी सी गलती की सजा कई लोगो को भुगतनी पड़ती हैं वही रोजाना हो रहे सड़क दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की जिंदगी उजड़ रही हैं। वैसे तो आधुनिक वाहनों (Bike-Car) के जरिए सफर आसान हो गया है। हालांकि ये सफर तभी सुहाना होता है जब इसमें कोई एक्सीडेंट की संभावना भी …

रायपुर। लोगों की एक छोटी सी गलती की सजा कई लोगो को भुगतनी पड़ती हैं वही रोजाना हो रहे सड़क दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की जिंदगी उजड़ रही हैं। वैसे तो आधुनिक वाहनों (Bike-Car) के जरिए सफर आसान हो गया है। हालांकि ये सफर तभी सुहाना होता है जब इसमें कोई एक्सीडेंट की संभावना भी ना हो। कभी- कभी थोड़ी से लापरवाही से एख सुखद यात्रा हादसे का शिकार हो जाती है। वहीं यदि आप ड्राइविंग के दौरान कुछ सावधानियां बरतेंगे तो संभावित हादसों से बच सकते है।

सड़क पर चलते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • कीप लेफ्ट यानी बाईं ओर ही वाहन चलाएं।
  • बाईं ओर से टर्न लेना हो, तो टर्न लेने के बाद भी बाईं ओर ही गाड़ी चलाएं।
  • लेन को कट-क्रॉस न करें, जैसे- आपको बाईं तरफ़ टर्न लेना है, तो गाड़ी को दाहिनी तरफ़ रखकर फिर बाईं ओर मुड़ने का जोख़िम न उठाएं। शुरू से ही बाईं ओर गाड़ी रखें।
  • कर्कश या तेज़ आवाज़वाले हार्न का इस्तेमाल न करें, बेवजह हॉर्न न बजाएं।
  • अपने सभी ज़रूरी काग़ज़ात साथ ही रखें, जैसे- ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और टैक्सेशन के पेपर्स, गाड़ी के रजिस्ट्रेशन संबंधी काग़ज़ात।

चारपहिया वान चालक इन बातों का रखें ध्यान

  • सीट बेल्ट्स हमेशा बांधें।
  • छोटे बच्चों के लिए चाइल्ड सीट का ही प्रयोग करें।
  • इमरजेंसी में लगी गाड़ियों को रास्ता दें, जैसे- एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड को पहले जाने दें।
  • लेन बदलते व़क्त हमेशा इंडिकेटर्स और रियर व्यू मिरर्स का प्रयोग करें।
  • चौराहे पर हमेशा गाड़ी की रफ़्तार कम रखें।
  • सामने चल रही गाड़ी से हमेशा सुरक्षित दूरी बनाकर रखें।
  • हमेशा अपनी लेन में ही गाड़ी चलाएं, ओवरटेक के चक्कर में लेन तोड़ने की कोशिश न करें।
  • मोबाइल का उपयोग न करें।
  • ट्रैफिक सिग्नल्स को कभी भी अनदेखा न करें।
  • वाहन की रफ़्तार से संबंधित नियमों को कभी न तोड़ें।
  • पैदल चलने वालों को पहले रोड क्रॉस करने दें।
  • बस से उतरते व़क्त भी बस के पूरी तरह से रुकने पर ही उतरें, चलती बस से कभी न उतरें।

Next Story