Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Share Market Closing : लाल निशान के साथ बंद हुआ बाजार, Sensex 651 अंक फिसला, Nifty पहुंचा 17000 के पार

viplav
19 Aug 2022 10:25 AM GMT
Share Market Closing
x

New Delhi : Share Market Closing 8 दिनों की तेजी के बाद शेयर बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और बाजार अंत में लाल निशान में बंद हुआ. आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही. रियल्टी, बैंक और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट रही जबकि आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. …

Share Market Today

New Delhi : Share Market Closing 8 दिनों की तेजी के बाद शेयर बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली और बाजार अंत में लाल निशान में बंद हुआ. आज के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही. रियल्टी, बैंक और एफएमसीजी शेयरों में गिरावट रही जबकि आईटी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. वहीं ऑटो, फार्मा शेयरों पर दबाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 651.85 अंक यानी 1.08 फीसदी टूटकर 59,646.15 केस्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 229.30 अंक यानी 1.28 फीसदी गिरकर 17,727.20 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार - Share Market Closing
पिछले कारोबारी सत्र में, गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में कमजोर खुला था लेकिन अंत में 37.87 अंक यानी 0.06 फीसदी की बढ़त के साथ 60,298 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12.25 अंक यानी 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 17,956.50 अंक पर बंद हुआ था.

सरकार ने विंडफॉल टैक्स करीब 27 फीसदी घटाया - Share Market Closing
सरकार ने विंडफॉल टैक्स करीब 27 फीसदी घटाया है. अब टैक्स 17750 के बजाए 13000 प्रति टन लगेगा लेकिन डीजल और एटीएफ पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ी है.

viplav

viplav

    Next Story