Begin typing your search above and press return to search.
Breaking News

Krishna Janmashtami : इस जन्माष्टमी श्री कृष्ण को जरूर लगाएं इन चीज़ों का भोग, होगा चमत्कार, जाने क्या है शुभ मुहूर्त और सही तिथि...

Sharda Kachhi
18 Aug 2022 2:10 AM GMT
Krishna Janmashtami
x

नई दिल्ली, Krishna Janmashtami : हिन्दू धर्म में भगवान श्री कृष्ण के भक्तों की कमी नहीं है, श्री कृष्ण को भगवान विष्णु के पूर्णावतार माने जाने वाले श्रीकृष्ण की पूजा का बहुत ज्यादा महत्व है क्योंकि उनकी पूजा और भक्ति जीवन से जुड़े सभी भय को दूर करके सुख-समृद्धि और सफलता दिलाने वाली …

Krishna Janmashtami

नई दिल्ली, Krishna Janmashtami : हिन्दू धर्म में भगवान श्री कृष्ण के भक्तों की कमी नहीं है, श्री कृष्ण को भगवान विष्णु के पूर्णावतार माने जाने वाले श्रीकृष्ण की पूजा का बहुत ज्यादा महत्व है क्योंकि उनकी पूजा और भक्ति जीवन से जुड़े सभी भय को दूर करके सुख-समृद्धि और सफलता दिलाने वाली मानी गई है. मान्यता है कि सच्चे मन से साधना और सुमिरन करने मात्र पर भगवान श्री कृष्ण अपने भक्तों को बचाने के लिए दौड़े चलते आते हैं. यही कारण है कि उनके भक्तों को भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष में पड़ने वाले जन्माष्टमी पर्व का पूरे साल इंतजार बना रहता है.

ऐसे में इस साल जन्माष्टमी को लेकर लोगों के बीच काफी कंफ्यूजन देखी जा रही है. कुछ लोगों का मानना है कि इस साल जन्माष्टमी 18 अगस्त को मनाई जाएगी, जबकि कुछ लोगों का कहना है कि इस साल जन्माष्टमी का पर्व 19 अगस्त को मनाया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल 18 या 19 अगस्त कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी।

READ MORE :Horoscope Today 18 August 2022 : वृष, तुला और मकर राशि वाले बिजनेस मीटिंग के लिए कर सकते है विदेश यात्रा, जानिए क्या कहती है आपकी राशि ?

18 या 19 अगस्त कब है जन्माष्टमी-

इस साल अष्टमी तिथि 18 अगस्त की रात 9 बजकर 20 मिनट से शुरू होगी और 19 अगस्त को रात 10 बजकर 59 मिनट तक रहेगी. निशीथ पूजा की अवधि 18 अगस्त को रात 12 बजकर 3 मिनट से लेकर 12 बजकर 47 मिनट तक रहेगी. ऐसे में पूजा करने के लिए कुल 44 मिनट का समय मिलेगा. वहीं, पारण 19 अगस्त सुबह 5 बजकर 52 मिनट के बाद होगा. ऐसे में इस साल 18 अगस्त को ही जन्माष्टमी का व्रत रखा जाएगा.

श्रीकृष्ण को लगाएं इन चीजों का भोग-

पंचामृत- जन्माष्टमी पर पंचामृत के बिना भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अधूरी मानी जाती है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का पंचामृत से अभिषेक किया जाता है और प्रसाद के रूप में भी बांटा जाता है.

मखाना पाग- मखाना पाग को जन्माष्टमी के मौके पर ही तैयार किया जाता है. इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को इसका भोग जरूर लगाएं.

आटे की पंजीरी- माना जाता है कि आटे की पंजीरी भगवान श्रीकृष्ण को बहुत पसंद है, इसलिए धनिया और आटे दोनों की पंजीरी का भोग कान्हा को जरूर लगाएं.

माखन और मिश्री- माखन और मिश्री दोनों ही चीजें श्रीकृष्ण की प्रिय है. ऐसे में जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को इन दोनों ही चीजों का भोग जरूर लगाएं. इसमें तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल जरूर करें.

धनिया पंजीरी- जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को धनिया पंजीरी का भोग लगाया जाता है. इसके लिए धनिया पाउडर में काजू, बादाम, मिश्री और घी को मिलकर मिक्स कर लें और कान्हा को भोग लगाएं.

मखाने की खीर- श्रीकृष्ण को मखाने वाली खीर बहुत पसंद है. ऐसे में जन्माष्टमी पर कन्हैया को मखाने और मेवे वाली खीर का भोग लगाएं.

Next Story