Begin typing your search above and press return to search.
Technology

OLA Electric Scooter : मात्र 499 रुपये में घर ले आएं OLA की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जानकार बेच देंगे पुरानी गाड़ी 

viplav
16 Aug 2022 4:58 PM GMT
OLA Electric Scooter : मात्र 499 रुपये में घर ले आएं OLA की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत जानकार बेच देंगे पुरानी गाड़ी 
x

New Delhi : OLA Electric Scooter भारत की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपना नया स्कूटर (Ola New Scooter) लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए स्कूटर का नाम Ola S1 रखा है। इस स्कूटर में Ola S1 कंपनी के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज का बेस वेरिएंट है। कंपनी ने आज से …

New Delhi : OLA Electric Scooter भारत की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने अपना नया स्कूटर (Ola New Scooter) लॉन्च कर दिया है। कंपनी के इस नए स्कूटर का नाम Ola S1 रखा है। इस स्कूटर में Ola S1 कंपनी के S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज का बेस वेरिएंट है। कंपनी ने आज से इसकी बुकिंग ओपन कर दी है।

मिलेगी 131 किलोमीटर की रेंज - OLA Electric Scooter

Ola S1 स्कूटर में 3kWh की बैटरी मिलेगी, जिसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगेगा। फुल चार्ज के बाद ये इको मोड में 131 किलोमीटर की दूसरी तय कर सकता है। इको मोड के अलावा S1 में नॉर्मल और स्पोर्ट्स मोड भी मिलता है। इस मोड में कंपनी ने दावा किया है कि स्कूटर की रेंज 101 किमी होगी। वहीं, नॉर्मल मोड में स्कूटर की रेंज 101 किलोमीटर होगी। स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा बताई गई है।

जाने कीमत - OLA Electric Scooter

ओला की तरफ से आने वाली Ola S1 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने Ola S-1 स्कूटर की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे सिर्फ 499 रुपये देकर खास इंट्रोडक्टरी प्राइस पर बुक कराया जा सकता है। यह ऑफर 15 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए ही है। नया Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच कलर ऑप्शन- रेड, जेट ब्लैक, पोर्सिलेन व्हाइट, नियो मिंट और लिक्विड सिल्वर में पेश किया जाएगा।

फीचर्स - OLA Electric Scooter

Ola S-1 में सॉफ्टवेयर को लेकर ओला इलेक्ट्रिक का कहना है कि S1 को भविष्य में सभी OTA अपडेट मिलेंगे। इसमें मूव OS3 भी शामिल है, जो इस दिवाली पर आने वाला है। इस अपडेट में अनलॉकिंग और मूड जैसे कई फीचर्स मिल सकते हैं। जहां तक इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें क्रूज कंट्रोल को छोड़कर, वे सभी फीचर मिलते हैं जो आप S1 प्रो में देखते हैं। नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविट भी S-1 प्रो में देखने को मिलेगा।

ओला S1 PRO में नए कलर ऑप्शन - OLA Electric Scooter

इसके अलावा ओला S1 PRO खाकी कलर वेरिएंट में भी अब उपलब्ध होगा। ओला S1 PRO फिलहाल मार्शमेलो, नियो मिंट, पोर्सिलेन व्हाइट, कोरल ग्लैम, जेट ब्लैक, लिक्विड सिल्वर, मैट ब्लैक, एन्थ्रेसाइट ग्रे और गेरुआ कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

viplav

viplav

    Next Story