Begin typing your search above and press return to search.
Article

Kevin O’Brien Retirement : आयरलैंड के दिग्‍गज ऑलराउंडर Kevin O’Brien ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 2011 विश्‍व कप में जमाया था तूफानी शतक

naveen sahu
16 Aug 2022 5:32 PM GMT
Kevin O’Brien Retirement : आयरलैंड के दिग्‍गज ऑलराउंडर Kevin O’Brien ने क्रिकेट को कहा अलविदा, 2011 विश्‍व कप में जमाया था तूफानी शतक
x

डबलिन। Kevin O’Brien Retirement सभी देशों के क्रिकेट खिलाड़ी इस वक्त T20 वर्ड कप की तैयारियों में जुट गए हैं और टाइटल जीतने के लिए कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिए हैं। वही क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक हैरान कर देना वाला खबर सामने आया हैं। दरअसल आयरलैंड के दिग्‍गज ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने …

डबलिन। Kevin O’Brien Retirement सभी देशों के क्रिकेट खिलाड़ी इस वक्त T20 वर्ड कप की तैयारियों में जुट गए हैं और टाइटल जीतने के लिए कड़ी मेहनत करना शुरू कर दिए हैं। वही क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक हैरान कर देना वाला खबर सामने आया हैं। दरअसल आयरलैंड के दिग्‍गज ऑलराउंडर केविन ओ ब्रायन ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी है। केविन ओ ब्रायन ने 2011 आईसीसी वर्ल्‍ड कप में इंग्‍लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में तूफानी शतक जमाया था। जिसके दम पर बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्‍लैंड को मात दी थी।

Read More : Mahendra Singh Dhoni Retirement : मैं पल दो पल का शायर हूं, पल दो पल मेरी कहानी है… और माही ने कह दिया क्रिकेट को अलविदा

उन्होंने 2006 में आयरलैंड के लिए पहला मैच खेला था और अपने 16 साल के करियर में कई बेहतरीन पारियां खेली। उन्होंने दो बार इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया और आयरलैंड के लिए पहला टेस्ट शतक लगाने का गौरव भी हासिल किया। आयरलैंड को एसोसिएट देश से टेस्ट खेलने वाले देश का दर्जा दिलाने में केविन ओ ब्रायन का भी अहम योगदान है।

उनके नाम कई खास रिकॉर्ड दर्ज हैं। केविन ओ ब्रायन ने 3 टेस्‍ट, 153 वनडे और 110 टी20 इंटरनेशनल मैचों में आयरलैंड का प्रतिनिधित्‍व किया। इस दौरान उन्‍होंने 5850 इंटरनेशनल रन और 172 विकेट लिए। केविन ओ ब्रायन ने अपने आधिकारिक ट्विटर पोस्‍ट पर एक लंबा पोस्‍ट शेयर करते हुए संन्‍यास की घोषणा की।

Next Story