Begin typing your search above and press return to search.
Bihar

Bihar Politics : बिहार में कैबिनेट विस्तार आज, तेजस्वी को स्वास्थ्य तो तेजप्रताप को वन! देखें लिस्ट किस मंत्री को मिल सकता है कौन सा विभाग...

Sharda Kachhi
16 Aug 2022 2:59 AM GMT
Bihar Politics
x

नई दिल्ली, Bihar Politics : बिहार में बीजेपी का दामन छोड़ कर नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के पाले में आ गए हैं. वही आज बिहार में सुबह 11.30 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पहले ही सीएम और डिप्टी सीएम की शपथ पहले ही ले चुके हैं. नीतीश कुमार आठवीं …

Bihar Politics

नई दिल्ली, Bihar Politics : बिहार में बीजेपी का दामन छोड़ कर नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के पाले में आ गए हैं. वही आज बिहार में सुबह 11.30 बजे मंत्रिमंडल का विस्तार होना है. नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पहले ही सीएम और डिप्टी सीएम की शपथ पहले ही ले चुके हैं. नीतीश कुमार आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने और तेजस्वी यादव दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं. नीतीश कुमार को 24 अगस्त को विधानसभा में बहुमत साबित करना है. जानकारी के अनुसार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पीडब्लूडी और स्वास्थ्य मंत्रालय अपने पास रख रहे हैं. वहीं तेजप्रताप को वन और पर्यावरण मंत्री की जिम्मेदारी सौंपे जाने की खबर सामने आ रही है.

सूत्रों के अनुसार आरजेडी इस बार शिक्षा मंत्रालय अपने पास रख रही है जो एनडीए सरकार में जेडीयू के पास थी और बदले में वित्त मंत्रालय जेडीयू को सौंप रही है. जाहिर है मंत्रीमंडल गठन के कुछ घंटे शेष हैं लेकिन विभागों को लेकर इन नामों की चर्चा जोरों पर है.

कृषि के अलावा और शिक्षा मंत्रालय भी आरजेडी के हिस्से में

आरजेडी के एक नेता के मुताबिक आरजेडी वित्त मंत्रालय जेडीयू के देने के पक्ष में है और इसके बदले शिक्षा मंत्रालय आरजेडी जेडीयू के हिस्से से मांग चुकी है. जिस पर दोनों दलों की रजामंदी हो गई है. कहा जा रहा है कि जेडीयू के अनुभवी नेता विजय चौधरी वित्त संभालेंगे और शिक्षा मंत्रालय आरजेडी नेता आलोक मेहता के जिम्मे होगा.

READ MORE :Hal Shashti Vrat 2022 : संतान की लम्बी उम्र के लिए माताएं रखेंगी हल षष्ठी व्रत, जानें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त…

नीतीश सरकार में इन्हे मिल सकता है मंत्री पद-

JDU

1. बिजेंद्र यादव
2. विजय चौधरी
3. श्रवण कुमार
4. अशोक चौधरी
5.मदन साहनी
6. दामोदर रावत
7. संजय झा
8. जामा खान
9. सुमित कुमार सिंह
10. लेसी सिंह

RJD

1. तेज प्रताप यादव
2. सुरेंद्र यादव
3. चंद्रशेखर
4. शशि भूषण सिंह
5. कार्तिक सिंह
6. कुमार सरबजीत
7. भूदेव चौधरी
8. अख्तरुल इस्लाम शाहीन
9. शाहनवाज
10. समीर महासेठ
11. अनीता देवी
12. आलोक मेहता
13. राहुल तिवारी
14. सुधाकर सिंह
15. अनिल साहनी

Congress

1. शकील अहमद
2. राजेश कुमार

कांग्रेस के कोटे से अफाक आलम और मुरारी गौतम को भी मंत्री बनाए जाने की चर्चा है.

HAM

1. संतोष मांझी

Next Story