Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Tricolor mask : IAS ने तिरंगा मास्क बनाने वालों को लगाई फटकार, लोगों से की न खरीदने की अपील

naveen sahu
14 Aug 2022 7:56 AM GMT
Tricolor mask : IAS ने तिरंगा मास्क बनाने वालों को लगाई फटकार, लोगों से की न खरीदने की अपील
x

रायपुर। Tricolor mask कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में मास्क का उपयोग किया जाना भी शामिल है। पूरे देश भर में कल स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा ऐसे में तैयारियां चरम पर हैं लेकिन बाजारों में विभिन्न प्रकार के ऐसे मास्क की बिक्री भी हो रही जिससे राष्ट्रीय ध्वज …

रायपुर। Tricolor mask कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों में मास्क का उपयोग किया जाना भी शामिल है। पूरे देश भर में कल स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा ऐसे में तैयारियां चरम पर हैं लेकिन बाजारों में विभिन्न प्रकार के ऐसे मास्क की बिक्री भी हो रही जिससे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो रहा हैं। कई बाजारों में 'तिरंगा मास्क' भी बेचें जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर तिरंगे वाले मास्क की तस्वीर शेयर की हैं और ऐसे मास्क बनाने वाले को फटकार लगी हैं।

Read More : #HAR_GHAR_HARIYALI : जिले में चलेगा “हर घर हरियाली“ अभियान, 18 जुलाई को वृक्षारोपण का महा अभियान, निगम और सरकारी कार्यालयों से होगा पौधा वितरण…

साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि ऐसे मास्क बिलकुल न खरीदे और न ही पहने जो देश को अपमानित करें। इस पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया हैं और निर्माताओं के ऊपर शख्त से शख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान हम सभी का परम कर्तव्य है। लोग ऐसे मास्क ना खरीदें और इसकी बिक्री हो रही है तो तुरंत इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Next Story