Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Gold Price Weekly : सोने के साथ चांदी के दामों में आई उछाल, जाने सप्ताहभर के सर्राफा बाजार का हाल

viplav
14 Aug 2022 1:36 PM GMT
Gold Price Weekly : सोने के साथ चांदी के दामों में आई उछाल, जाने सप्ताहभर के सर्राफा बाजार का हाल
x

New Delhi : Gold Price Weekly अगर आप इस वक्त सोना, सोने गहने या चांदी खरीदने जा रहे थे तो आपके लिए बुरी खबर है। भारतीय सराफा बाजार में सोने के साथ साथ चांदी के कीमतों में भी बढ़त देखी गई है। इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 277 रुपये प्रति 10 ग्राम …

New Delhi : Gold Price Weekly अगर आप इस वक्त सोना, सोने गहने या चांदी खरीदने जा रहे थे तो आपके लिए बुरी खबर है। भारतीय सराफा बाजार में सोने के साथ साथ चांदी के कीमतों में भी बढ़त देखी गई है। इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में 277 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 246 रुपये प्रति किलोग्राम का उछाल आया है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (8 से 12 अगस्त) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 52,184 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 52,461 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 58,106 से बढ़कर 58,352 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है।

पिछले 1 सप्ताह में सोने के दाम बदले - Gold Price Weekly

08 अगस्त, 2022- 52,184 रुपये प्रति 10 ग्राम
09 अगस्त, 2022- मार्केट हॉलिडे
10 अगस्त, 2022- 52,348 रुपये प्रति 10 ग्राम
11 अगस्त, 2022- 52,460 रुपये प्रति 10 ग्राम
12 अगस्त, 2022- 52,461 रुपये प्रति 10 ग्राम

पिछले 1 सप्ताह में चांदी के दाम बदले - Silver Price

08 अगस्त, 2022- 58,106 रुपये प्रति 10 किलोग्राम
09 अगस्त, 2022- मार्केट हॉलिडे
10 अगस्त, 2022- 58,444 रुपये प्रति 10 किलोग्राम
11 अगस्त, 2022- 58,700 रुपये प्रति 10 किलोग्राम
12 अगस्त, 2022- 58,352 रुपये प्रति 10 किलोग्राम

कीमतों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी - Gold Price Weekly

कुछ समय पहले ही केंद्र सरकार ने सोने पर आयात शुल्‍क में 5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। आयात शुल्‍क को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है। सरकार के इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने से देश में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी होगी। सरकार ने यह कदम देश में सोने की मांग को घटाने के लिए उठाया है।

viplav

viplav

    Next Story