Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : हमर तिरंगा अभियान : कोरिया पुलिस ने शहीदों के परिवार का किया सम्मान...

Rohit Banchhor
14 Aug 2022 1:55 PM GMT
CG News
x

कोरिया/मनेन्द्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के आव्हान पर हमर तिरंगा अभियान के तहत शहीदों के परिवार का सम्मान समारोह कोरिया पुलिस द्वारा ऑडिटोरियम जिला पंचायत में किया गया। Read More : CG News : हमर तिरंगा कार्यक्रम : अमृत महोत्सव के अवसर पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि… मंच पर उपस्थित अतिथि आनन्द …

CG News

कोरिया/मनेन्द्रगढ़, एसके मिनोचा। CG News मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के आव्हान पर हमर तिरंगा अभियान के तहत शहीदों के परिवार का सम्मान समारोह कोरिया पुलिस द्वारा ऑडिटोरियम जिला पंचायत में किया गया।

Read More : CG News : हमर तिरंगा कार्यक्रम : अमृत महोत्सव के अवसर पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि…

मंच पर उपस्थित अतिथि आनन्द कुमार ध्रुव जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कुलदीप शर्मा कलेक्टर, त्रिलोक बंसल पुलिस अधीक्षक, कुणाल दुदावत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैकुन्ठपुर, रेणुका सिंह, सौभाग्यवती, नविता शिवहरे, नजीर अजहर, वेदांती तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

CG News

कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक राजीव कुमार गुप्ता ने शहीदों की जीवनी का वाचन कर शहीदों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इसके आगे के क्रम में शहीद आरक्षक बृजभूषण श्रीवास्तव सेनानी 9 वीं वाहिनी छ.ग. बल दंतेवाड़ा, शहीद आरक्षक सीआरपीएफ हुसनैन अंसारी सेनानी 2 री वाहिनी, डी कंपनी दंतेवाड़ा, शहीद आरक्षक राजेश कुमार पटेल 2 री वाहिनी सीएएफ सकरी, शहीद उप निरीक्षक संतोष एक्का जिला पुलिस बल कांकेर, शहीद आरक्षक बीएसएफ हरिकेश प्रसाद 122वीं बटालियन बीएसएफ के परिवारजनों का बारी-बारी से शाल, श्रीफल एवं तिरंगा भेंट कर सम्मान किया गया।

Read More : CG News : विश्व आदिवासी दिवस पर सामाजिक समरसता में शामिल हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, 126 विकास कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास

सम्मान के बाद कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा उद्बोधन दिया गया।सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल मंच संचालन रूद्र कुमार मिश्र द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन राकेश कुर्रे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पुलिस विभाग से कविता ठाकुर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, प्रतिपाल सिंह नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी, नेल्सन कुजर उप पुलिस अधीक्षक अजाक, श्याम लाल मधुकर उप पुलिस अधीक्षक, अश्वनी सिंह थाना प्रभारी बैकुंठपुर सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं जिला के नागरिक उपस्थित रहे।

Next Story