Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Crime : नकबजनी के 3 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, गूगल के जरिए मिली लोकेशन...

Rohit Banchhor
14 Aug 2022 4:52 PM GMT
CG Crime
x

बिलासपुर, प्रणव कुमार। CG Crime जिले में स्थित उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी 51 हजार सहित घटना में उपयोग किए औजार को जब्त किए है। Read More : CG Crime : मैरिज भवन …

CG Crime

बिलासपुर, प्रणव कुमार। CG Crime जिले में स्थित उच्च न्यायालय आवासीय परिसर में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी 51 हजार सहित घटना में उपयोग किए औजार को जब्त किए है।

Read More : CG Crime : मैरिज भवन में चल रहा था जुआ, पुलिस ने दी दबिश, 9 जुआरी गिरफ्तार…

बता दें कि उच्च न्यायालय स्टाफ दिनेश दास एवं चालक विक्रम सिंह चौहान के निवास के खिड़की को काटकर अज्ञात चोर ने नकदी रकम 17 हजार रूपए पार कर दिया था। जिसमें अपराध दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की पतासाजी कर रही थी। तभी जानकारी मिली की आवासीय परिसर में गार्ड का कार्य करने वाला अजय ध्रुव घटना रात्रि को ड्यूटी में उपस्थित नहीं था,

Read More : CG Crime : न्यू बस स्टैण्ड में वसूली कर अशांति फैलाने वाले 7 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

उसके साथी राजेश्वर ने अजय का बचाव करते उसकी तबीयत खराब होने की बात कहकर ड्यूटी पर नहीं आना बताया था। गार्ड अजय ध्रुव से पूछताछ करने पर पहले अपने तबीयत खराब होने की बात कही उसके बाद अपने ससुराल ग्राम हरदी जाने तथा ससुराल से बिलासपुर जाना बताया। गार्ड अजय ध्रुव तथा गार्ड राजेश्वर पूछताछ में लगातार अपना बयान बदल रहे और गलत जानकारी दे रहे थे।

Read More : CG Crime : अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, सुपारी देकर कराई थी युवक की हत्या, पिता-भाई समेत तीन गिरफ्तार, एक फरार…

पूछताछ के दौरान अजय के भाई विजय ध्रुव के बारे में पता चला कि वह पूर्व में भी जेल जा चुका है, विजय ध्रुव को थाना बुलाकर पूछताछ कर बयान लिया गया तथा आरोपियों का गूगल लोकेशन ट्रैक निकाला गया, जिससे आरोपी विजय ध्रुव का लोकेशन घटनास्थल के आसपास तथा घटना के बाद सदर बाज़ार गोल बाजार बिलासपुर जाना मिला है। आरोपी पकड़ में आने से बचने के लिए अपना मोबाइल बंद कर अपने पत्नी का मोबाइल नंबर उपयोग कर रहा था।

Read More : CG Crime : कॉलेज ग्राउंड में मिली महिला की लाश, गला घोंटकर की हत्या, पुलिस जांच में जुटी…

आरोपी द्वारा जेवरात बेचने के लिए सोने का वर्तमान मूल्य सर्च किया गया था और पकड़े जाने से बचने के लिए सर्च को डिलीट भी कर दिया था। पूछताछ से तीनों आरोपी अजय ध्रुव 34 वर्ष, राजेश्वर राजपूत 32 वर्ष व विजय ध्रुव 36 वर्ष ने चोरी में प्राप्त रकम को आपस में बांटना और जेवरात को अपने अन्य साथी को देना तथा उसके द्वारा बेचने के बाद पैसा देना बताए हैं आरोपियों का अन्य साथी फरार है तथा जहां जेवरात को बेचा गया है उनकी पतासाजी की जा रही है।

Next Story