Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Raipur : स्वतंत्रता दिवस पर CM भूपेश बघेल इन पुलिस अधिकारियों का करेंगे सम्मान, उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 3 गौठान भी होंगे पुरस्कृत

naveen sahu
13 Aug 2022 11:07 AM GMT
Raipur : स्वतंत्रता दिवस पर CM भूपेश बघेल इन पुलिस अधिकारियों का करेंगे सम्मान, उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 3 गौठान भी होंगे पुरस्कृत
x

Raipur : प्रदेशभर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर्षोल्लास का माहौल हैं। इस राष्ट्रीय पर्व में सिर्फ एक दिन ही बचे हैं ऐसे में प्रदेश की राजधानी रायपुर के पोलिस ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए लभगॉ सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। वहीं आज फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। स्वतंत्रता दिवस पर …

Raipur : प्रदेशभर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर्षोल्लास का माहौल हैं। इस राष्ट्रीय पर्व में सिर्फ एक दिन ही बचे हैं ऐसे में प्रदेश की राजधानी रायपुर के पोलिस ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए लभगॉ सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। वहीं आज फुल ड्रेस रिहर्सल हुई। स्वतंत्रता दिवस पर परेड ग्राउंड पर गौरव राम प्रवेश के नेतृत्व में 13 प्लाटून आकर्षक मार्च पास्ट करेंगी।

Read More : Raipur : पूर्व अपर संचालक उमेश दिवेदी का निधन, महादेव घाट में किया जाएगा अंतिम संस्कार

बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीएएफ, होम गार्ड, एनसीसी और पुलिस बल, पुलिस बैंड प्लाटून मार्च पास्ट करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस समारोह में 43 पुलिस अधिकारियों को पदक-अलंकरणों से सम्मानित करेंगे। पुलिस पदक, वीरता पदक, सुधारात्मक सेवा पदक, केन्द्रीय गृह मंत्री मेडल और राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे।

वहीं प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल स्वतंत्रता दिवस समारोह में राज्य सरकार की सुराजी गांव योजना में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले 3 गौठानों को भी पुरस्कृत करेंगे। जिले के आरंग विकासखण्ड के चटौद गौठान को भी पुरस्कार मिलेगा।

Next Story