Begin typing your search above and press return to search.
Maharashtra

Maharashtra Political Crisis : मंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज विधायक ने अलापा उद्धव का राग

viplav
13 Aug 2022 7:14 AM GMT
Maharashtra Political Crisis
x

मुंबई। Maharashtra Political Crisis महाराष्ट्र की सियासत से अभी उद्धव ठाकरे बाहर हुए ही हैं कि राज्य में फिर अस्थीरता के दिखनी शुरू हो गई है। एकनाथ सिंदे (Eknath Shinde) व बीजेपी (BJP) के गठबंधन से बनी सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से विधायक संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) ने नाराजगी जता दी …

मुंबई। Maharashtra Political Crisis महाराष्ट्र की सियासत से अभी उद्धव ठाकरे बाहर हुए ही हैं कि राज्य में फिर अस्थीरता के दिखनी शुरू हो गई है। एकनाथ सिंदे (Eknath Shinde) व बीजेपी (BJP) के गठबंधन से बनी सरकार में मंत्री नहीं बनाए जाने से विधायक संजय शिरसाट (Sanjay Shirsat) ने नाराजगी जता दी है।

एकनाथ सिंदे ने राज्य में भले ही सरकार बना ली हो। लेकिन प्रदेश से अभी भी राजनीतिक संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। औरंगाबांद पश्चिम से विधायक संजय शिरसाट ने ट्वीट किया है।

Read More : Maharashtra Politics Crisis: शिंदे सरकार के भविष्य पर होगा फैसला, 16 बागी विधायकों की अयोग्यता पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, 53 को कारण बताओ नोटिस…

इस ट्वीट ने राज्य में फिर से राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है। उन्होंने ट्वीट में महाराष्ट्र के परिवार का मुखिया उद्धव ठाकरे को बताया है। इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शिंदे खेमे में सबसे पहले शामिल होने वाले संजय शिरसाट मंत्री पद न मिलने से नाराज हैं।

Read More : Maharashtra political crisis : अब इस विधायक ने फिर बढ़ाई उद्धव सरकार की मुश्किलें, फ्लोर टेस्ट पर आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई…

हालांकि मामले के गरमाने के बाद संजय शिरसाट ने सफाई भी दिया है। जिसमें कहा है कि मेरा ट्वीट इसलिए नहीं था कि मुझे मंत्री पद नहीं मिला। उन्होंने कहा, मैं वही बोलता हूं, जो मुझे सही लगता है। मेरा यह मानना भी है कि उद्धव ठाकरे को राकांपा और कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करना चाहिए था। उन्होंने कहा, शिंदे खेमे में हम सभी खुश हैं।

Next Story