Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

Independence day 2022 : राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी, कल सुबह होगी फुल ड्रेस रिहर्सल

naveen sahu
12 Aug 2022 2:35 PM GMT
Independence day 2022 : राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी, कल सुबह होगी फुल ड्रेस रिहर्सल
x

रायपुर। Independence day 2022  राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। समारोह की तैयारियों को परखने कल 13 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे से फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। पुलिस परेड ग्राउंड पर इस …

रायपुर। Independence day 2022 राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समारोह में ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। समारोह की तैयारियों को परखने कल 13 अगस्त को सुबह साढ़े आठ बजे से फुल ड्रेस रिहर्सल होगी। पुलिस परेड ग्राउंड पर इस रिहर्सल में कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे।

Read More :
Independence day : 750 युवा छात्राओं की मेहनत लाएगी रंग, ISRO की पहल से सपना होगा पूरा, अब अंतरिक्ष में फहराया जायेगा 'तिरंगा'…

कलेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की सभी तैयारियों को विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह 15 अगस्त को सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर में आयोजित होगा। निर्धारित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ध्वजारोहण उपरांत पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों द्वारा सलामी लेंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर प्रदेशवासियों के लिए अपने संदेश का वाचन करेंगे।

राजधानी स्थित सभी कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम सुबह 8 बजे के पूर्व सम्पन्न किये जायेंगे। समस्त कार्यालय प्रमुख अपने-अपने कार्यालय में सुबह 7.30 बजे ध्वजारोहण करेंगे तथा राष्ट्रीय गान किया जायेगा। स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टोरेट में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान किया जाएगा एवं जिला स्तरीय पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

Read More : INDEPENDENCE DAY 2020 : जरा याद करो स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी, जानिये क्यों मनाया जाता हैं स्वतंत्रता दिवस?

कलेक्टर ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस परेड ग्राउंड पर यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने, आयुक्त नगर निगम रायपुर को पुलिस परेड ग्राउंड में साफ-सफाई एवं पीने की पानी की व्यवस्था, वनमंडलाधिकारी को पुलिस परेड ग्राउंड पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने, जिला पंजीयक को गुब्बारे की व्यवस्था, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के अधिकारियों को कार्यक्रम के दौरान निर्बाध विद्युत व्यवस्था करने, उद्यान विभाग के अधिकारी को गमले की व्यवस्था करने तथा मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी को पैरामेडिकल स्टॉफ एवं औषधियों सहित एंबुलेंस की व्यवस्था सहित सभी तैयारियां समय पर पूरा करने के निर्देश जारी किए है।

Next Story