Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

IND Vs ZIM : जिम्बाब्वे की करारी हार तय, इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई एंट्री, धवन के हाथ से गई कप्तानी

naveen sahu
12 Aug 2022 10:31 AM GMT
IND Vs ZIM : जिम्बाब्वे की करारी हार तय, इस धाकड़ बल्लेबाज की हुई एंट्री, धवन के हाथ से गई कप्तानी
x

रायपुर। IND vs ZIM वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त देने के बाद अब आत्मविश्वास से लबरेज टीम इंडिया मिशन जिम्बाब्वे फतह पर जुटाने वाली हैं। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 8 अगस्त को ही किया जा चूका हैं। जिसमे शिखर धवन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन अब लम्बे समय …

रायपुर। IND vs ZIM वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त देने के बाद अब आत्मविश्वास से लबरेज टीम इंडिया मिशन जिम्बाब्वे फतह पर जुटाने वाली हैं। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान 8 अगस्त को ही किया जा चूका हैं। जिसमे शिखर धवन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन अब लम्बे समय से चोटिल चल रहे धाकड़ ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी हो गई जिसके बाद उन्हें टीम की कमान सौप दी गई हैं।

Read More : IND vs ZIM : वेस्टइंडीज फतह के बाद अब जिम्बाब्वे की बारी, एशिया कप की तैयारी पुख्ता करने उतारेगी Blue Army, जानें कब और कैसे देखे मैच

इसकी आधिकारिक पुष्टि BCCI ने कर दी हैं। BCCI ने कहा कि भारतीय टीम के जिम्बाब्वे दौरे पर केएल राहुल कप्तान की भूमिका में होंगे। भारतीय टीम इस दौरे पर मेजबान टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। केएल राहुल इस दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान होंगे, जबकि शिखर धवन उपकप्तान की भूमिका में होंगे। इस सीरीज में टीम के प्रमुख खिलाड़ी रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

जाने शेड्यूल

Date Match Details Venues Time (IST)
Aug 18 (Thursday) Zimbabwe vs India, 1st ODI Harare Sports Club, Harare 12:45 PM
Aug 20 (Saturday) Zimbabwe vs India, 2nd ODI Harare Sports Club, Harare 12:45 PM
Aug 22, (Monday) Zimbabwe vs India, 3rd ODI Harare Sports Club, Harare 12:45 PM

भारतीय टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।

Next Story