Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : कोरिया जिले में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े़ करेंगे ध्वजारोहण, कलेक्टर ने ली तैयारियों का जायजा...

Rohit Banchhor
12 Aug 2022 2:38 PM GMT
CG News
x

कोरिया, एसके मिनोचा। CG News स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को गरिमामय और हर्षाेल्लास के साथ मनाने के लिए कोरिया जिले में तैयारियां की जा रही है। जिला स्तरीय समारोह रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड स्थित मिनी स्टेडियम, बैकुंठपुर में आयोजित की जायेगी, जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी …

CG News

कोरिया, एसके मिनोचा। CG News स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को गरिमामय और हर्षाेल्लास के साथ मनाने के लिए कोरिया जिले में तैयारियां की जा रही है। जिला स्तरीय समारोह रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड स्थित मिनी स्टेडियम, बैकुंठपुर में आयोजित की जायेगी, जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रातः 09 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली जाएगी।

Read More : CG News : स्कूल की छत पर चढ़कर सेल्फी लेना युवक को पड़ा भारी, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती…

स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन स्थल में की जा रही तैयारियों का जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने आज अवलोकन किया तथा तैयारी में संलग्न संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर सुखनाथ अहिरवार, सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे।

CG News

संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े होंगे मुख्य अतिथि
जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में छत्तीसगढ़ शासन में उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े राष्ट्रीय ध्वज फहरायेगें और परेड की सलामी लेंगे।

Next Story