Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Share market : शेयर बाजार में आई बहार, सेंसेक्स में 600 अंक की बढ़त, निफ्टी भी 17700 पार

naveen sahu
11 Aug 2022 4:51 AM GMT
Share Market
x

मुंबई। Share market कल शाम शेयर मार्किट फ़्लैट बंद हुआ था जिसके कारण कयास लगाए जा रहे थे कि आज बाजार की शुरुआत धीमी होने वाली हैं। लेकिन ठीक इसके विपरीत बाजार में काफी तेजी देखने को मिली हैं। आज सेंसेक्स (Sensex) 500 अंक ऊपर उछल कर फिलहाल 59383.44 के लेवल पर कारोबार कर रहा …

मुंबई। Share market कल शाम शेयर मार्किट फ़्लैट बंद हुआ था जिसके कारण कयास लगाए जा रहे थे कि आज बाजार की शुरुआत धीमी होने वाली हैं। लेकिन ठीक इसके विपरीत बाजार में काफी तेजी देखने को मिली हैं। आज सेंसेक्स (Sensex) 500 अंक ऊपर उछल कर फिलहाल 59383.44 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी 155.70 अंक की बढ़त के साथ 17690.45 अंकों पर व्यापार कर रहा है।

Read More : Share Market Today : फ्लैट बंद हुआ आज शेयर बाजार, Sensex 36 अंक फिसला, Nifty 17,534 पर बंद, ये है आज के टॉप गनर्स-लूजर्स

वहीं कच्चा तेल हल्की बढ़त के साथ 97 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। इससे पिछले कारोबारी दिन बुधवार को भारतीय बाजारों से एफआईआई ने नकद में 1062 करोड़ रुपये की खरीदारी की जबकि DII ने 768 करोड़ रुपये की बिकवाली की। भारतीय रुपये में हल्की रिकवरी दिख रही है। रुपया 79.24 के स्तर पर खुल कर 79.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जाने आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने रोज की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। आज यानी गुरुवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। 2 महीना से ज्यादा समय हो गया तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Next Story