Begin typing your search above and press return to search.
NATIONAL

New CJI Appointed : भारत के 49वें CJI बने जस्टिस उदय उमेश ललित, 27 से संभालेंगे पदभार

viplav
10 Aug 2022 1:45 PM GMT
New CJI Appointed
x

New Delhi : New CJI Appointed भारत को जस्टिस उदय उमेश ललित के रूप में 49 वें चीफ जस्टिस मिलने जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 10 अगस्त को भारत के 49 वें चीफ जस्टिस के रूप जस्टिस उदय उमेश ललित को नियुक्त किया है। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर इसकी …

New Delhi : New CJI Appointed भारत को जस्टिस उदय उमेश ललित के रूप में 49 वें चीफ जस्टिस मिलने जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 10 अगस्त को भारत के 49 वें चीफ जस्टिस के रूप जस्टिस उदय उमेश ललित को नियुक्त किया है। केंद्रीय कानून मंत्रालय ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है। CJI के पद पर वे पूर्व चीफ जस्टिस एनवी रमना की जगह लेंगे, जो 26 अगस्त को रिटायर होने वाले हैं।

Read More : पूर्व CM के दावे पर पूर्व CJI रंजन गोगोई ने किया साफ- नहीं हूं सीएम कैंडिडेट, न ही राजनेता

नवंबर में होंगे रिटायर

बार काउंसिल से सीधे सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने वाले जस्टिस यू यू ललित छठे अधिवक्ता हैं। वर्तमान CJI एन वी रमन्ना के 26 अगस्त को सेवानिवृत्त होने के बाद वह देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में 73 दिनों के कार्यकाल के बाद 8 नवंबर 2022 को अपने पद से सेवानिवृत्त होंगे।

Next Story