Begin typing your search above and press return to search.
Article

KBC 2022 : प्रोफेसर दुलीचंद अग्रवाल ने बढ़ाया प्रदेश का मान, जीते 50 लाख रुपये, इस सवाल पर किया क्विट…

naveen sahu
10 Aug 2022 3:43 AM GMT
KBC 2022 : प्रोफेसर दुलीचंद अग्रवाल ने बढ़ाया प्रदेश का मान, जीते 50 लाख रुपये, इस सवाल पर किया क्विट…
x

रायपुर। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का नया सीजन शुरू हो गया हैं। इस बार पिथौरा के रहने वाले प्रोफेसर दुलीचंद अग्रवाल हॉट सीट तक पहुंचने में कायम रहे। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 लाख की राशि अपने नाम किया । प्रो. अग्रवाल केबीसी में छत्तीसगढ़ के पहले प्रतिभागी हैं, जिन्होंने 50 लाख जीते हैं। …

रायपुर। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का नया सीजन शुरू हो गया हैं। इस बार पिथौरा के रहने वाले प्रोफेसर दुलीचंद अग्रवाल हॉट सीट तक पहुंचने में कायम रहे। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 लाख की राशि अपने नाम किया । प्रो. अग्रवाल केबीसी में छत्तीसगढ़ के पहले प्रतिभागी हैं, जिन्होंने 50 लाख जीते हैं। तीसरे पड़ाव में 75 लाख के सवाल का वे जवाब नहीं दे पाए और क्विट करने का निर्णय लिया।

Read More : दुलीचंद अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ का नाम किया रौशन, हॉट सीट पर बैठ अमिताभ बच्चन के साथ खेलेंगे KBC का खेल…

प्रोफेसर अग्रवाल ने अमिताभ बच्चन के 14 सवालों का जवाब दिया। इसके बाद 75 लाख के लिए सवाल पूछा गया, 'नाटो ने अपना पहला युद्ध विराम किसके विरुद्ध तोड़ा था। इस सवाल पर प्रो. अग्रवाल कन्फ्यूज हो गए। उन्होंने क्विट करना उचित समझा। उन्होंने बताया कि लगातार 21 सालों से इसकी तैयारी कर रहे थे लेकिन इतने सालों तक उन्हें निराशा ही हाथ लगी। वे लगातार कोशिश करते रहे। फिर एक दिन अचानक उनका नंबर आया और वे सिलेक्ट हो गए। सेलेक्ट भी ऐसे हुए की सीधे हॉट सीट पर जा पहुंचे।

50 लाख के लिए ये था सवाल
1953 में, भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की देखरेख में किस देश का संसदीय चुनाव हुआ था?

ऑप्शन- नेपाल, अफगानिस्तान, सूडान, साउथ अफ्रीका

इस सवाल का सही जवाब सूडान था। दुलीचंद अग्रवाल इसका जवाब जानते थे। लेकिन डाउट के चलते उन्होंने 50:50 लाइफलाइन का इस्तेमाल कर इसका सही जवाब दिया और 50 लाख रुपये की धनराशि जीत गए।

Next Story