Begin typing your search above and press return to search.
Corona Cases

Corona Update : कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, पिछले 24 घंटे में देश में मिले 16 हजार से ज्यादा मरीज, संक्रमण दर 5 प्रतिशत के करीब

naveen sahu
10 Aug 2022 5:32 AM GMT
Corona Update : कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी, पिछले 24 घंटे में देश में मिले 16 हजार से ज्यादा मरीज, संक्रमण दर 5 प्रतिशत के करीब
x

दिल्ली। Corona Update कोरोना ने एक बार फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया हैं। रोजाना देश में 15 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आकड़ो के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 16,047 मामले सामने आए हैं। वहीं 19,539 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना …

दिल्ली। Corona Update कोरोना ने एक बार फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया हैं। रोजाना देश में 15 हजार से भी ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आकड़ो के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 16,047 मामले सामने आए हैं। वहीं 19,539 लोग पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब कोरोना के सक्रिय मामले 1,28,261 पहुंच गए हैं। वहीं संक्रमण दर 4.94 प्रतिशत है।

Read More : Corona Update 9 August : छत्तीसगढ़ में आज मिले इतने मरीज, 2 की हुई मौत, देखें जिलेवार आंकड़ें

वही प्रदेश में भी डरने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं। राहत की बात यह रही कि बीते दिन सोमवार के मुकाबले कम मामले सामने आए। प्रदेश में कल कोरोना के कुल 255 मरीजों की पुष्टि की गई है। राज्य में आज सर्वाधिक 70 केस रायपुर जिले से सामने आए। वहीं राज्य में आज कुल 609 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। राज्य में कल 2 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2,926 है।

Next Story