Begin typing your search above and press return to search.
Main Stories

Whatsapp New Features : व्हाट्सऐप पर आ रहा ताबड़तोड़ फीचर्स, प्राइवेसी पर होगा अब आपका कंट्रोल, इसी महीने होगा रोल आउट 

viplav
9 Aug 2022 1:54 PM GMT
Whatsapp New Features
x

New Delhi : Whatsapp New Features सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (Whatsapp) जल्द ही नए तीन प्राइवेसी फीचर्स लाने जा रहा है। इस फीचर्स के आने के बाद से यूज़र्स को ऐप का यूज़ करते वक्त नया एक्पीरियंस मिलेगा। जैसे यूजर साइलेंटली ग्रुप लेफ्ट कर सकेंगे, वो यह भी चुन सकेंगे कि उन्हें कौन …

New Delhi : Whatsapp New Features सोशल मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (Whatsapp) जल्द ही नए तीन प्राइवेसी फीचर्स लाने जा रहा है। इस फीचर्स के आने के बाद से यूज़र्स को ऐप का यूज़ करते वक्त नया एक्पीरियंस मिलेगा। जैसे यूजर साइलेंटली ग्रुप लेफ्ट कर सकेंगे, वो यह भी चुन सकेंगे कि उन्हें कौन ऑनलाइन देख सकता है और कौन नहीं, व्यू वन्स मैसेजेस के स्क्रीनशॉट भी ब्लॉक होंगे।

मेटा के फाउंडर और CEO मार्क जुकरबर्ग ने कहा, 'हम आपके मैसेजेस को प्रोटेक्ट करने के लिए नए-नए तरीके बनाते रहेंगे और उन्हें फेस-टू-फेस कन्वर्सेशन की तरह प्राइवेट और सिक्योर रखेंगे।' Whatsapp New Features

Read More : Alert: WhatsApp यूजर्स हो जाये सावधान! गलती से भी न करें यह काम, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट, पुलिस ने जारी की चेतावनी…

ये है आने वाले तीन नए प्राइवेसी फीचर्स - Whatsapp New Features

1. साइलेंटली ग्रुप लेफ्ट करें
यह फीचर यूजर्स को किसी को नोटिफाई किए बिना ग्रुप एग्जिट करने की इजाजत देगा। केवल एडमिंस को नोटिफाई किया जाएगा, जब कोई ग्रुप लेफ्ट करना चाहेगा। यह फीचर इसी महीने रोल आउट हो जाएगा।

2. ऑनलाइन होने पर कंट्रोल
यह सुविधा यूजर्स को उनके ऑनलाइन प्रेजेंस को प्राइवेट रखने की इजाजत देगी। यूजर जब ऑनलाइन होगा तो वो यह तय कर सकेगा कि उसे कौन ऑनलाइन देख सकता है और कौन नहीं। यह फीचर भी इसी महीने रोल आउट हो जाएगा।

3. व्यू वन्स मैसेजेस के स्क्रीनशॉट को रोक सकेंगे
व्यू वन्स मैसेज फीचर यूजर को परमानेंट डिजिटल रिकॉर्ड के बिना फोटो या मीडिया शेयर करने की अनुमति देता है। व्यू वन्स मैसेजेस के स्क्रीनशॉट के ब्लॉक होने से यूजर्स को सिक्योरिटी की और लेयर मिलेगी। इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और इसे जल्द ही रोल आउट किया जाएगा।

Read More : Whatsapp New Update 2022 : व्हाट्सएप यूजर्स की बल्ले बल्ले, अब ग्रुप में 512 लोग हो सकेंगे शामिल!

ग्रुप में कोई नहीं देख पाएगा आपका फोन नंबर - Whatsapp New Features

व्हाट्सऐप द्धारा जोड़े जा रहे इन तीन फीचर्स के बारे में पिछले दिनों जानकारी निकल कर सामने थी कि यह फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है और जल्द ही इसे टेस्टिंग के बाद लॉन्च किया जाएगा। दरअसल, कई बार हम ऐसे ग्रुप्स में शामिल हो जाते हैं, जिनमें से कुछ लोगों का तो हम नाम तक नहीं जानते। Whatsapp New Features

ऐसे में दूसरा यूजर हमारी मर्जी के खिलाफ नंबर देख और उसे अपने फोन में सेव भी कर सकता है, लेकिन नया फीचर आने के बाद ग्रुप के अन्य मेंबर आपका मोबाइल नंबर नहीं देख पाएंगे।

Next Story