Begin typing your search above and press return to search.
Article

Cricket Story : हार्दिक पंड्या ने तोड़ा MSD की सालो पुरानी प्रथा, युवा प्लेयर नहीं इन्हे थमा दी विनिंग ट्रॉफी, फैंस कर रहे जमकर तारीफ

naveen sahu
8 Aug 2022 1:40 PM GMT
Cricket Story : हार्दिक पंड्या ने तोड़ा MSD की सालो पुरानी प्रथा, युवा प्लेयर नहीं इन्हे थमा दी विनिंग ट्रॉफी, फैंस कर रहे जमकर तारीफ
x

रायपुर। Cricket Story भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 5 मैचों की सीरीज को भारतीय में 4-1 से अपने नाम कर लिया। अंतिम मैच में भारतीय टीम ने 88 रन से विजय प्राप्त की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बोर्ड पर 188 रन लगा दिए। ओपनिंग करने आए श्रेयस …

रायपुर। Cricket Story भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए 5 मैचों की सीरीज को भारतीय में 4-1 से अपने नाम कर लिया। अंतिम मैच में भारतीय टीम ने 88 रन से विजय प्राप्त की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बोर्ड पर 188 रन लगा दिए। ओपनिंग करने आए श्रेयस ने 64 रन की पारी खेली। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 100 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पंड्या ने एक चौकाने वाला काम किया। दरअसल हार्दिक पंड्या ने एमएस धोनी की बरसो पुरानी प्रथा को तोड़ दिया। जैसा आप सभी को पता होगा कि एमएस धोनी ने एक प्रथा चालू की थी जिसमे वे सीरीज जीतने के बाद ट्रॉफी को युवा खिलाड़ी को थमाकर जश्न मनाते थे। धोनी की इस प्रथा का रोहित और कोहली ने भी पालन किया। मगर रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद पांड्या ने इस प्रथा को तोड़कर एक नई प्रथा चालू कर दी।

हार्दिक पांड्या ने जीता सब का दिल

भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने कार्यकाल में एक प्रथा शुरू की थी जिसमें सीरीज जीतने के बाद वह ट्रॉफी टीम के सबसे युवा या नए खिलाड़ी को उठाने का मौका देते थे। धोनी के बाद इसे विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक हर किसी कप्तान ने आगे बढ़ाया। मगर वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने के बाद हार्दिक पांड्या ने इस प्रथा को तोड़ते हुए ट्रॉफी टीम के किसी सपोर्टिंग स्टाफ को थमा दी।

Next Story