Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : मध्यान भोजन करने से 22 छात्र हुए फ़ूड पोइज़निंग के शिकार, नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा इलाज, पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम  

viplav
8 Aug 2022 12:29 PM GMT
CG News : मध्यान भोजन करने से 22 छात्र हुए फ़ूड पोइज़निंग के शिकार, नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा इलाज, पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम  
x

बिलासपुर। CG News जिले में कोटा नगर पंचायत के सोनसाय गांव में मध्याह्न भोजन के बाद 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चों की उम्र 6 से 11 साल के बीच है। बताया जा रहा है की जब बच्चे स्कूल से जब अपने-अपने घर पहुंचे, …

बिलासपुर। CG News जिले में कोटा नगर पंचायत के सोनसाय गांव में मध्याह्न भोजन के बाद 22 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी बच्चों की उम्र 6 से 11 साल के बीच है। बताया जा रहा है की जब बच्चे स्कूल से जब अपने-अपने घर पहुंचे, तब उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी। परिजनों ने भी हल्के में लिया। लेकिन रविवार सुबह बच्चों की हालत गंभीर होने लगी। इसके बाद परिजनों ने पहले तो बच्चों को घरेलू इलाज दिया, लेकिन हालत बिगड़ने पर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी मितानिन और सरपंच को दी।

जानकारी के अनुसार, शहर के कोटा नगर पंचायत के सोनसाय गांव के 23 बच्चे शनिवार को अचानक बीमार पड़ गए। मितानिन ने भी बीमार बच्चों को दवाईयां दीं, लेकिन बच्चों की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद बच्चों के परिजन रविवार को इन्हें नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घटना कोटा ब्लॉक के सोनसाय नवागांव की है। इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव भी पहुंची हुई है। स्वास्थ्य विभाग मामले में नजर बनाए हुए है।

viplav

viplav

    Next Story