Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Crime : 14 टन वजनी पाइप चोरी करने वाले दो कबाड़ी चढ़े पुलिस के हत्थे, मास्टरमाइंड अभी भी फरार...

Rohit Banchhor
8 Aug 2022 1:24 PM GMT
CG Crime
x

दुर्ग। CG Crime जिले के कुम्हारी पुलिस ने 14 टन वजनी पाइप चोरी करने वाले दो कबाड़ियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए 70 नग पाइप और ट्रक जब्त किया है। Read More : CG Crime : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, पति-पत्नी की हत्या करने …

CG Crime

दुर्ग। CG Crime जिले के कुम्हारी पुलिस ने 14 टन वजनी पाइप चोरी करने वाले दो कबाड़ियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए 70 नग पाइप और ट्रक जब्त किया है।

Read More : CG Crime : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, पति-पत्नी की हत्या करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार…

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि घटनास्थल अहिवारा रोड बस स्टेण्ड कुम्हारी पानी टंकी के पास का निरीक्षण किया गया। अहिवारा रोड पर लगे सीसीटीवी का निरीक्षण करने पर संदेहास्पद कार व माल वाहक दिखाई दिया। जिसमें कार द्वारा घटनास्थल व कुम्हारी चौक का बार-बार चक्कर लगाया जा रहा था, जिसे चिन्हित कर इन वाहनों का आरटीओ से संक्षिप्त जानकारी मंगायी गयी व तकनीकी आधार पर विषलेशण करने पर घटना में शामिल होना पाया गया।

Read More : CG Crime : लापता बुजुर्ग का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी…

तकनीकी आधार पर आरोपियों का पता लगाकर सिलतरा इंडस्ट्रीयल एरिया के पास घेराबंदी कर दो आरोपी ट्रक ड्रायवरों को पकड़ा गया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 26 जुलाई को वाहन मालिक जितेंद्र सिंह निवासी सिरगिटटी बिलासपुर से चार वाहन बुक किया गया। वाहन क्रमांक सीजी-10 सी 8980 का ड्रायवर अमर सिंह, सीजी 10 सी 7285 का ड्रायवर सुरेश यादव, सीजी 10 सी 9284 का ड्रायवर महावीर, सीजी 10 आर 0323 का ड्रायवर राजू श्रीवास द्वारा वाहन लेकर 26 जुलाई को रात साढ़े 11 बजे सिलतरा रायपुर पहुंचे।

Read More : CG Crime : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, पति-पत्नी की हत्या करने वाले 7 आरोपी गिरफ्तार…

वहां कबाडी छोटू पाण्डेय मिला। छोटू पांडे ने कार के पीछे-पीछे चलो हम लोग टोल प्लाजा कुम्हारी क्रॉस कर अहिवारा रोड की ओर मुड़ गये। वहां पानी टंकी के नीचे पहुंचने पर छोटू पाण्डेय द्वारा हमे रूकवाया गया। वहां मौजूद भोला जो कि लेबर लेकर आया था लेवरों द्वारा हमारे वाहनों में पानी के पाइप लोड करवाया गया, चोरी किये गये पाईप को लोड कर हम लोग छोटू पाण्डेय की नीले रंग की कार के पीछे-पीछे सिलतरा महिंद्रा चौक पहुंचे, वहां पर चोरी की पाईपों को चारो माल वाहक वाहनों से छोटू पाण्डेय द्वारा चौक के पास उतरवाया गया।

Read More : CG Crime : हीरोइन खपाने ग्राहक तलाशते दो युवक गिरफ्तार, कार में घूम-घूम कर ढुंढ रहे थे ग्राहक…

पुलिस द्वारा चोरी की घटना में प्रयुक्त चार 1109 माल वाहक व चोरी की गई 70 नग डीआई पाईप क्लास के 9 वजनी लगभग 14 टन पानी का पाइप बरामद किया गया। घटना के दो आरोपी अमर सिंह निषाद 28 वर्ष व सुरेश कुमार यादव 30 वर्ष को गिरफ्तार किये गये चोरी की घटना का मुख्य आरोपी छोटू पाण्डेय जो कि बिलासपुर का रहने वाला है। पाईप को लोड करवाने वाला उसके मैनेजर भोला व आरोपी माल वाहक ड्रायवर राजू श्रीवास, महावीर व अन्य आरोपी की पता तलाश की जा रही है।

Next Story