Begin typing your search above and press return to search.
NATIONAL

CWG 2022 : भारतीय खिलाड़ियों का पुरुष ट्रिपल जंप में जलवा, एल्डोस ने जीता गोल्ड तो अबूबाकर के नाम रहा सिल्वर

viplav
7 Aug 2022 12:44 PM GMT
CWG 2022 : भारतीय खिलाड़ियों का पुरुष ट्रिपल जंप में जलवा, एल्डोस ने जीता गोल्ड तो अबूबाकर के नाम रहा सिल्वर
x

नई दिल्ली : CWG 2022 भारत के एल्डोस पॉल (Eldhose Paul) और अब्दुल्ला अबूबकर नारंगोलंटेविद (Abdulla Aboobacker Narangolintevid) ने रविवार को राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में इतिहास रचते हुए पुरुषों की ट्रिपल जंप में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर जीत लिया है. एल्डोस पॉल ने 17.03 मीटर की जंप लगाई, तो अब्दुल्ला ने 17.02 मीटर की कूद …

नई दिल्ली : CWG 2022 भारत के एल्डोस पॉल (Eldhose Paul) और अब्दुल्ला अबूबकर नारंगोलंटेविद (Abdulla Aboobacker Narangolintevid) ने रविवार को राष्ट्रमंडल खेलों (Commonwealth Games 2022) में इतिहास रचते हुए पुरुषों की ट्रिपल जंप में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर जीत लिया है. एल्डोस पॉल ने 17.03 मीटर की जंप लगाई, तो अब्दुल्ला ने 17.02 मीटर की कूद लगाई. पॉल ने अपने तीसरे प्रयास में सर्वश्रेष्ठ दूरी तय की, जबकि अबूबाकर ने अपने पांचवें प्रयास में यह दूरी तय की. एथलेटिक्स में ये पहला मौका है भारत ने एक साथ दो पक्के अपने नाम किए हैं.

ये भारत CWG 2022 में के लिए 16वां गोल्ड मेडल और 12वां सिल्वर मेडल है. बरमूडा के जाह-एनहाल पेरिनचीफ ने 16.92 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ कांस्य पदक जीता. जबकि भारत के ही प्रवीण चित्रवेली इस स्पर्धा में चौथे स्थान पर आए.

Next Story