हाथो के बाद अब नकली बालो से Urfi Javed ने ढका अपना बदन, लेकिन फिर भी छिपा नहीं पाई इज्जत, देखें वीडियों…
मुंबई : टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) को अच्छे से पता है की सुर्ख़ियों में कैसे बने रहना है. उर्फी आये दिन अपने अतरंगी फोटो और वीडियों सोशल मीडिया में डाल कर लोगों को चौकाती रहती है. अभी उसी दिनों पहले उर्फी ने एक वीडियों शेयर किया था जिसमे वह अपने हाथों के सहारे अपने स्तन को ढक रहा था जिस पर लोगों ने उसे खूब ट्रोल किया।
लेकिन इसके बावजूद भी उर्फी बाज़ नहीं आई अब उर्फी नकली बालो के सहारे अपने स्तन को ढक कर फोटो शेयर किया है जिसमे अगल दिखाई दे रही है. इन फोटोज में उर्फी हाई-वेस्ट ब्लू डेनिम जींस पहने नजर आ रही हैं। सबसे खास बात यह है कि उसने अपनेलुक के साथ बड़ी नथ भी पहन रखी है.
View this post on Instagram