Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CM Bhupesh Baghel ने छत्तीसगढ़ की युवा पर्वतारोही को सौंपा तिरंगा, आजादी के 75वें वर्षगांठ पर 5,642 मीटर ऊंची छोटी पर अंकिता फहराएंगी झंडा  

viplav
3 Aug 2022 6:44 PM GMT
CM Bhupesh Baghel ने छत्तीसगढ़ की युवा पर्वतारोही को सौंपा तिरंगा, आजादी के 75वें वर्षगांठ पर 5,642 मीटर ऊंची छोटी पर अंकिता फहराएंगी झंडा  
x

Raipur : CM Bhupesh Baghel देशवासियों के लिए गौरान्वित करने वाला 15 अगस्त यानी स्वंत्रता दिवस पर इस वर्ष यादगार बनाने के लिए 5642 मीटर ऊंचाई वाले माउंट एल्ब्रुस पर तिरंगा झंडा फहरया जाएगा। सीएम भूपेश बघेल से सौंजन्य मुलाकात करने के लिए आज छत्तीसगढ़ की युवा पर्वतारोही अंकिता गुप्ता अपने पिता मदन गुप्ता …

Raipur : CM Bhupesh Baghel देशवासियों के लिए गौरान्वित करने वाला 15 अगस्त यानी स्वंत्रता दिवस पर इस वर्ष यादगार बनाने के लिए 5642 मीटर ऊंचाई वाले माउंट एल्ब्रुस पर तिरंगा झंडा फहरया जाएगा। सीएम भूपेश बघेल से सौंजन्य मुलाकात करने के लिए आज छत्तीसगढ़ की युवा पर्वतारोही अंकिता गुप्ता अपने पिता मदन गुप्ता के साथ मुख्यमंत्री निवास कार्यालय पहुंची थी, इस दौरान सीएम द्धारा अंकिता को तिरंगा झंडा सौंपा गया है।

तिरंगा प्रदान कर अंकिता को सीएम बघेल ने पर्वतारोहण अभियान के लिए अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी। कबीरधाम की रहने वाली अंकिता गुप्ता अपने पिता मदन गुप्ता के साथ आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात करने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय पहुंची थी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ यादगार बनाने तथा लोगों में देशभक्ति की भावना को अक्षुण्य बनाने के लिए छत्तीसगढ़ में हमर तिरंगा अभियान संचालित किया जा रहा है। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हमारे राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि 11 अगस्त से 17 अगस्त तक राज्य के सभी सरकारी एवं निजी संस्थानों सहित हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने का आग्रह हमने लोगों से किया है।

अंकिता गुप्ता ने बताया कि वह 8 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस चोटी के फतह के लिए रवाना होंगी। इस चोटी की ऊंचाई 18,510 फीट है। अंकिता गुप्ता 15 अगस्त को माउंट एल्ब्रुस चोटी पर पहुंचकर वहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रदत्त राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को छत्तीसगढ़ राज्य की जनता की ओर से फहराएंगी।
viplav

viplav

    Next Story