Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : कोटपा एक्ट के तहत 15 लोगों का किया चालान, शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की परिधि में बेच रहे थे तम्बाकू...

Rohit Banchhor
4 Aug 2022 9:42 AM GMT
CG News
x

जगदलपुर। CG News शहर को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिए जिला प्रवर्तन दल द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही है। जिसमें बुधवार को आसना, बकावंड, बस्तर, बालेंगा, भानपुरी में तम्बाकू एवं तम्बाकू से सम्बंधित उत्पादों की बिक्री करने वाले दुकानों पर चलानी कार्रवाई की गई। सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम, 2003, यानि कोटपा के …

CG News

जगदलपुर। CG News शहर को धूम्रपान मुक्त बनाने के लिए जिला प्रवर्तन दल द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही है। जिसमें बुधवार को आसना, बकावंड, बस्तर, बालेंगा, भानपुरी में तम्बाकू एवं तम्बाकू से सम्बंधित उत्पादों की बिक्री करने वाले दुकानों पर चलानी कार्रवाई की गई। सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम, 2003, यानि कोटपा के अंतर्गत की गई। इस कार्रवाई में 2,350 रुपये जमा किये गए।

Read More : CG News : लेदरी पाराडोल मार्ग पर हसदेव नदी पर निर्मित पुल पर विभाग ने जनसुविधा के लिए किया गया आवश्यक संधारण…

चालानी कार्यवाही की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. ऋषभ साव ने बताया कि जिला प्रवर्तन दल द्वारा शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज की परिधि में तम्बाकू उत्पाद बेंचने पर और दुकानों में कोटपा के प्रावधानों का पालन नहीं करने पर कोटपा की धारा 4 एवं 6 अंतर्गत कुल 15 चालान किये गए।

Read More : CG News : सीएम भूपेश बघेल की संवेदनशीलता ने कैंसर पीड़ित को दिया सहारा, मरीज को मिली इलाज की निःशुल्क व्यवस्था…

साथ ही दुकानदारों को प्रतिबंधित पदार्थों की खरीद-बिक्री के लिए गठित कानून के बारे में भी जानकारी दी गई। इस कार्यवाही का उद्देश्य कोटपा की धाराओं को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लागू करना है। कार्यवाही के दौरान दुकान के मालिक सहित वहां पर आए लोगों को भी कोटपा के बारे में जागरूक कराया गया।

Read More : CG News : सैकड़ो गाड़ी के काफिला के साथ विधायक निकले पंचकोशीधाम, हजारो समर्थको-शिव भक्तों की रही भीड़

क्या है कोटपा की धारा
धारा 4
सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान अपराध है।
सार्वजनिक स्थानों के प्रभारी-मालिक हर प्रवेश द्वार एवं हर मंजिल से सुस्पष्ट स्थान पर एक काले धुएं के साथ सिगरेट अथवा बीड़ी के चित्र को काटती हुए प्रदर्शित होगी।
बोर्ड के नीचे प्रभारी-मालिक का नाम व फोन नंबर लिखा हो, यदि सार्वजनिक प्रभारी-मालिक उल्लंघन करने पर कार्रवाई नहीं करता है, तो उस पर व्यक्तिगत अपराधों की संख्या के समतुल्य जुर्माना लगाया जाएगा।
सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट, लाइटर एवं बीड़ी सिगरेट जलाने के लिए उपकरण (उपलब्ध नहीं करवाये जायेंगे।
केवल 30 कमरों से ज्यादा वाले होटल, 30 व्यक्तियों से ज्यादा बैठने की क्षमता वाले भोजनालय एवं एयरपोर्ट में अलग स्मोकिंग जोन बनाया जा सकता है, लेकिन वह केवल कानूनी प्रावधानों के अनुरूप ही बनाया जा सकता है ।
उक्त नियमों के उल्लंघन पर 200 रूपए तक का जुर्माना किया जा सकता है।

Read More : CG News : विचाराधीन बंदी की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत, रेप मामले में गया था जेल….

धारा 5
तंबाकू पदार्थों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष विज्ञापन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं।
तंबाकू पदार्थों को बेचने वाली दुकान पर काले अक्षरों में सफेद पृष्ठभूमि का बोर्ड लगा सकते हैं जिस पर ष्तंबाकू से कैंसर होता है’’ लिखा होना चाहिए।
तंबाकू पदार्थों को बेचने वाली दुकान पर लगे बोर्ड चमकदार नहीं होना चाहिए।
टेलीविजन व फिल्मों में तंबाकू के दृश्यों को दिखाना अपराध है।

Read More : CG News : मब्स के सिलाई किए झंडों से हर घरों में लहरायेंगे तिरंगे, आजादी के अमृत महोत्सव के लिए सिलेंगे 10,000 राष्ट्रध्वज

धारा 6
18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगोंको तम्बाकू पदार्थ बेचना अपराध है।
18 वर्ष से कम आयु वर्ग के लोगों के द्वारा तम्बाकू पदार्थ बेचना अपराध है।
नाबालिगों को तंबाकू-पदार्थ बिक्री स्थान पर दिखाई नहीं देना चाहिए।
बिक्री के स्थान पर एक 60-30 का बोर्ड लगाना आवश्यक है ।
शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू पदार्थ बेचना अपराध है ।
उक्त नियमों के उल्लंघन पर एक से पांच 5 वर्ष की कैद या 1,000 से 5,000 का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Next Story