Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Share Market Today : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन हरे निशान के साथ बाजार बंद, Sensex ने 215 अंको की उछाल से पहुंचा 58 हजार के पार

viplav
3 Aug 2022 11:43 AM GMT
Share Market
x

New Delhi :Share Market Today शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन और छठवें सत्र में बढ़त देखने को मिली है। आज बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान के साथ बंद हुआ है। गिरावट के साथ शुरुआत के बाद कारोबार के अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ …

New Delhi :Share Market Today शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन और छठवें सत्र में बढ़त देखने को मिली है। आज बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान के साथ बंद हुआ है। गिरावट के साथ शुरुआत के बाद कारोबार के अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ है।आज बीएसई का सेंसक्स 214.17 अंकों की बढ़त के साथ 58,350 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 17,388 के स्तर पर बंद हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी पर फाइनेंशियल सर्विस, आईटी और ऑयल एंड गैस हरे निशान पर बंद हुए। इसके अलावा अलावा निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और बैंक, मीडिया और मेटल समेत अन्य सभी ने खराब प्रदर्शन किया।

Read More : Share Market Today : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, Zomato के शेयर में 16 % से ज्यादा की तेजी

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर बुधवार को टेक महिंद्रा, टाइटन, इन्फोसिस, टीसीएस और एशियन पेंट्स टॉप गेनर रहे। वहीं, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया ने निवेशकों का सर्वाधिक पैसा डुबाया।

Read More : Zomato Share Crash : आज भी जोमेटो के शेयर में बड़ी गिरावट, 2 दिनों में 23 प्रतिशत की गिरावट, निवेशकों के 1 लाख करोड़ स्वाहा

RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक जारी

आरबीआई की इस वक्त मौद्रिक निति समिति की तीन दिवसीय बैठक शुरु हो गई है। जानकारों का मानना है कि एमपीसी एक बार फिर नीतिगत दरों यानी रेपो रेट में 35-50 बेसिस पॉइंट की वृद्धि कर सकती है। इससे पहले मई और जून में रेपो रेट में कुल 90 बेसिस पॉइंट (0.90 फीसदी) की वृद्धि की गई थी। मई में रेपो रेट में हुई वृद्धि असामयिक थी और इसे महंगाई को काबू में लाने के लिए आरबीआई द्वारा अचानक उठाए गए कदम के रूप में देखा गया था।

viplav

viplav

    Next Story