Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Share Market : तेजी के साथ खुला बाजार, निफ्टी 17300 के ऊपर, सेंसेक्स पंहुचा 58,174 पर...

Sharda Kachhi
3 Aug 2022 5:45 AM GMT
Share Market
x

मुंबई, Share Market : आज शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है, जिसके बाद स्टॉक मार्केट में उत्साह देखा जा रहा है. सेंसेक्स आज 100 अंकों से ज्यादा की तेजी पर खुलने में कामयाब रहा है और निफ्टी में 17300 के ऊपर कारोबार खुला है.एनएसई का निफ्टी आज 37.45 अंक …

Share Market

मुंबई, Share Market : आज शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है, जिसके बाद स्टॉक मार्केट में उत्साह देखा जा रहा है. सेंसेक्स आज 100 अंकों से ज्यादा की तेजी पर खुलने में कामयाब रहा है और निफ्टी में 17300 के ऊपर कारोबार खुला है.एनएसई का निफ्टी आज 37.45 अंक की तेजी के साथ 17,349.25 पर खुला है और कल ये 17,311.80 के लेवल पर बंद हुआ था. वहीं बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 107.11 अंक की तेजी के साथ 58,174.11 पर खुलने में कामयाब रहा है. कल के कारोबार में ये 58,067 के लेवल पर बंद हुआ था.

निफ्टी का ये है हाल-

निफ्टी में आज 9 बजकर 33 मिनट पर 17329 के लेवल पर कारोबार हो रहा था और इसके 50 में से 22 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है. वहीं 28 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके अलावा बैंक निफ्टी की बात करें तो 123 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 37900 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

सेक्टोरियल इंडेक्स-

आज आईटी, मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर इंडेक्स में तेजी के हरे निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है और लाल निशान वाले सेक्टर्स को देखें तो 0.80 फीसदी की गिरावट ऑटो शेयरों में देखी जा रही है. एफएमसीजी शेयरों में 0.45 फीसदी और ऑयल एंड गैस शेयर भी 0.3 फीसदी के करीब कारोबार कर रहे हैं.

आज के चढ़ने वाले शेयर्स-

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों को देखें तो सिप्ला 2.08 फीसदी, इंफोसिस 0.69 फीसदी और डीवीज लैब्स 0.66 फीसदी की उछाल पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा अपोलो हॉस्पिटल्स 0.60 फीसदी और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.58 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, श्री सीमेंट्स, टेक महिंद्रा भी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.

आज के गिरने वाले शेयरों का हाल-

निफ्टी के आज के गिरने वाले शेयरों को देखें तो इसमें कोल इंडिया 2.16 फीसदी, एमएंडएम 1.39 फीसदी और टाटा मोटर्स 1.39 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक 1.38 फीसदी और आईटीसी 1.11 फीसदी की गिरावट पर बने हुए हैं. अन्य शेयरों को देखें तो एनटीपीसी, ओएनजीसी, हिंडाल्को और नेस्ले के साथ कई शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.

Next Story