Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment News

IND vs WI 3rd T20 : एक ही दिन में दूसरी बार भिड़ेंगे भारत-वेस्टइंडीज, ओपनिंग जोड़ी बनी भारतीय टीम की समस्या, जाने दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

naveen sahu
2 Aug 2022 1:22 PM GMT
IND vs WI 3rd T20
x

रायपुर। IND vs WI 3rd T20 भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीम लगभग 20 घंटे पहले ही मैदान पर उतरी थी। जिसमे कैरेबियाई टीम ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज को 1-1 …

IND vs WI 3rd T20

रायपुर। IND vs WI 3rd T20 भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीम लगभग 20 घंटे पहले ही मैदान पर उतरी थी। जिसमे कैरेबियाई टीम ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।

Read More : IND vs WI 2nd T20 : आज फिर वेस्टइंडीज के साथ भिड़ेंगा भारत, बासेतेरे में बरसेंगे रन, जाने दोनों टीमों की प्लेइंग-11

वेस्टइंडीज के लिए ओबेड मैकॉय ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जवाब में वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। विंडीज की ओर से ब्रैंडन किंग ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए। वहीं, डेवोन थॉमस ने 31 रन की नाबाद पारी खेली।

भारतीय टीम को इस मैच में की गई गलती से सबक लेना होगा। और खेल के तीनो प्रारूप में अपना दम दिखाना होगा। वही सबसे मुख्य ओपनिंग की समस्या के बारे में कुछ निर्णय लेना होगा। आज का मुकाबला रात 9:30 बजे से खेला जाएगा। यह मैच आज रात को 8 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होना था, मगर इसमें बदलाव करते हुए डेढ़ घंटा बढ़ा दिया गया है। अब यह मैच रात 9.30 बजे शुरू होगा। इस मुकाबले के लिए आधा घंटा पहले यानी 9 बजे टॉस कराया जाएगा।

Read More : IND vs WI 1st T20 : वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, भारतीय टीम को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, जाने दोनों टीमों की प्लेइंग-11

जाने दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

वेस्टइंडीज: काइल मायर्स, शमराह ब्रूक्स, निकोलस पूरन (कप्तान), जेसन होल्डर, रोवमन पॉवेल, शिमरन हेटमायर, ओडियन स्मिथ, अकील हुसैन, कीमो पॉल/हेडन वॉल्श जूनियर, अल्जारी जोसेफ और ओबेड मकॉए।

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जाडेजा, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, रवि बिश्नोई/हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह।

Next Story