CM बघेल ने #HamarTiranga फोटो फ्रेम का इस्तेमाल कर 15 अगस्त को भव्य और यादगार बनाने जनता से की अपील…
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर अवसर को यादगार बनाने के लिए कुछ न कुछ नया करते ही रहते है, इसी कड़ी में उन्होंने अब 15 अगस्त को भव्य और यादगार बनाने के लिए जनता से अपील करते हुए #HamarTiranga फोटो फ्रेम का इस्तेमाल कर करने की अपील की है, इस फोटोफ्रेम का इस्तेमाल कर जनता इसे अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल में लगा कर उसे साझा कर सकते है. इसके लिए भूपेश बघेल ने एक लिंक भी जारी किया है जो कि- twb.nz/hamar-tiranga है.