Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Gold-Silver Price Today : सोना खरीदने का सुनेहरा मौक़ा! चांदी भी 223 रुपए टूटी, चेक करें ताजा भाव

viplav
1 Aug 2022 2:27 PM GMT
Gold-Silver Price Today : सोना खरीदने का सुनेहरा मौक़ा! चांदी भी 223 रुपए टूटी, चेक करें ताजा भाव
x

New Delhi : Gold-Silver Price Today अगर आप भी सोना, सोने के गहने या चांदी खरीदना चाहते है तो आपके लिए सुनेहरा मौका है।भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है। आज बाजर में 10 ग्राम सोने की कीमत सस्ती होने के चलते 51947 रुपए हो …

New Delhi : Gold-Silver Price Today अगर आप भी सोना, सोने के गहने या चांदी खरीदना चाहते है तो आपके लिए सुनेहरा मौका है।भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है। आज बाजर में 10 ग्राम सोने की कीमत सस्ती होने के चलते 51947 रुपए हो गया है। वहीं चांदी के भी एक किलों के रेट कम हो गए है। अब यह 58,731 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है।

आज सोने का दाम

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के दाम 195 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 51,947 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 52,142 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी के भी दाम

दिल्‍ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 223 रुपये की कमी के बाद 58,731 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 58,954 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

ये भी पढ़ें- Gold Reserves: अमेरिका के पास है सबसे ज्यादा सोना, टॉप-10 देशों में भारत भी शामिल

इस तरह आप भी जान सकते है सोने चांदी के दाम

बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।

viplav

viplav

    Next Story