Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG News : बोल बम के जयकारों से गूंजा राजधानी, अग्रवाल युवा मंडल ने निकाली कांवड़ यात्रा...

Rohit Banchhor
31 July 2022 11:41 AM GMT
CG News
x

रायपुर। CG News राजधानी रायपुर के अग्रवाल युवा मंडल द्वारा प्रतिवर्ष हर्षाेल्लास के साथ श्रावण मास में कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। इसी के तहत इस वर्ष भी मंडल द्वारा भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। Read More : CG News : स्वामी आत्मानन्द स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया छत्तीसगढ़ …

CG News

रायपुर। CG News राजधानी रायपुर के अग्रवाल युवा मंडल द्वारा प्रतिवर्ष हर्षाेल्लास के साथ श्रावण मास में कावड़ यात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। इसी के तहत इस वर्ष भी मंडल द्वारा भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया।

Read More : CG News : स्वामी आत्मानन्द स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया छत्तीसगढ़ का मुख्य तिहार हरेली…

मंडल अध्यक्ष शैलेश अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल युवा मंडल अग्रवाल सभा की इकाई है। अग्रवाल सभा के द्वारा समय-समय पर धार्मिक सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है। मंडल के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडल के गठन से युवा वर्ग में अलग उत्साह देखने को मिलता है। मंडल साल भर में बुजुर्गों की प्रेरणा से सामाजिक धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता है।

CG News

युवा वर्ग बढ़ चढ़कर उत्साहित होकर कार्यक्रम में हिस्सा लेकर परिवारिक माहौल में कार्यक्रमों का लुफ्त उठाता है। प्रति वर्ष अनुसार मंडल द्वारा चिंताहरण हनुमान मंदिर चौबे कालोनी से विशाल कांवड़ यात्रा निकाली गई। धार्मिक आस्था से ओत-प्रोत महिला पुरूष व बच्चे लगातार बोल बम का उद्घोष कर रहे थे। पूरी विधि विधान से मंदिर में शिवजी की पूजा अर्चना व दुग्ध जलाभिषेक कर मंदिर पुजारी द्वारा मंडल को संकल्प दिलवाया। जिसके बाद कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ कांवड़ यात्रा का शुभारंभ में समाज के वरिष्ठजन, समाज के अध्यक्ष, महामंत्री विजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, योगी अग्रवाल, कैलाश मुरारका व समाज के अन्य नागरिक उपस्थित थे।

Read More : CG News : 2022 प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन निःशुल्क कोचिंग 1 अगस्त से होगी प्रारंभ…

यात्रा में 250 से अधिक कांवड़िये थे शामिल
कांवड़ यात्रा चौबे कॉलोनी स्थित चिंताहरण हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर समता कॉलोनी, अग्रसेन चौक, आमापारा, लाखे नगर, सुंदर नगर होते हुए, हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर महादेव घाट पहुंचे। रास्ते में जगह-जगह कावड़ यात्रियों का स्वागत पुष्प वषार्, प्रसादी पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई। कांवड़ यात्रा में लगभग 250 से भी अधिक संख्या में कांवड़िये शामिल थे।

Next Story