CG Breaking : 15 घंटे बाद मिला मासूम का शव, बाह गया था तेज बहाव वाले नाले में…
जांजगीर-चाँपा, CG Breaking: कंजी नाले के तेज बहाव में बहे 11 साल के बच्चे का 15 घंटे बाद घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर शव मिला. एसडीआरएफ की टीम ने थककर हार मान ली थी, जिसके बाद कटौद गांव के ग्रामीणों ने रात भर खोजबीन कर बच्चे का शव ढूंढ निकाला.
READ MORE :Under 5000 में आने वाले Smartwatch जिनमें मिलेंगे गज़ब के Features और बढ़िया Looks
बता दें कि घटना शुक्रवार को नवागढ़ थाना क्षेत्र के कटौद गांव के शबरिया डेरा के पास 11 वर्षीय यश मनु बंजारे दोस्तों के साथ नाले में सुबह 10.30 बजे नहाते समय तेज बहाव में बह गया था. परिजनों और ग्रामीणों ने पहले स्वयं खोजबीन शुरू की, लेकिन घंटों बाद सफलता नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई थी. इसके बाद एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीम लगातार बच्चे की तलाश कर रही थी. लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद कटौद के ग्रामीणों ने रातभर नाले में बच्चे की खोजबीन करते हुए एक किमी दूर उसके शव को ढूंढ निकाला.