Begin typing your search above and press return to search.
NATIONAL

WhatsApp Scam : यूजर्स ध्यान दे! हैकर्स बनाए हुए है आपके गतिविधियों पर नजर, पल भर में खाली कर देंगे अकाउंट, CID ने कहा कि कभी न करें ये गलती

naveen sahu
29 July 2022 10:45 AM GMT
WhatsApp Scam
x

दिल्ली। WhatsApp Scam देश ही पूरी दुनिया में वॉट्सऐप बहुत कम समय में ही काफी लोप्रियता हासिल की हैं। वॉट्सऐप दूरदराज पर स्थित दोस्तों और रिश्तेदारों से संबंध जोड़ता हैं। इसके अनेको फायदे हैं वही इसका हैकर्स भी उठाते हैं। अब एक नए प्रकार की हैकिंग शुरू हुई है। हैकर्स आपके जीवन भर की कमाई …

WhatsApp Scam

दिल्ली। WhatsApp Scam देश ही पूरी दुनिया में वॉट्सऐप बहुत कम समय में ही काफी लोप्रियता हासिल की हैं। वॉट्सऐप दूरदराज पर स्थित दोस्तों और रिश्तेदारों से संबंध जोड़ता हैं। इसके अनेको फायदे हैं वही इसका हैकर्स भी उठाते हैं। अब एक नए प्रकार की हैकिंग शुरू हुई है। हैकर्स आपके जीवन भर की कमाई को पल भर में उड़ा सकते है। इसके लिए CID ने भी लोगो को चेताया हैं।

Read More : Alert: WhatsApp यूजर्स हो जाये सावधान! गलती से भी न करें यह काम, नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट, पुलिस ने जारी की चेतावनी…

गिफ्ट कार्ड, कूपन के बहकावे में न आए

अगर आप भी इस स्केम से बचना चाहते हैं तो WhatsApp पर दी जाने वाली किसी भी लालच के में न पड़े। गिफ्ट कार्ड, कैशबैक, कूपन, अमेजन कूपन और फ्लिपकार्ट कूपन आदि के ऑफर्स वाले मेसेज से दूर ही रहे। जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐप यूजर्स से पैसे इकट्ठा करने के लिए प्रोफाइल फोटो और जाने-माने अधिकारियों के नाम का इस्तेमाल करते हैं।

ऑनलाइन ठगी करने वाला गिरोह एक विशेष गिरोह के साथ-साथ उसके कर्मचारियों के बारे में आधिकारिक वेबसाइटों से या किसी वरिष्ट अधिकारी की संपर्क सूची का गैर कानूनी तरीके से एक्सेस करते हैं और वहां मौजूद जानकारी को इकट्ठा कर लेते हैं। एडवाइजरी नोट्स में आगे बताया है कि इसके बाद यह हैकर्स वेबसाइटों, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ईमेल और वॉट्सऐप आदि से उसकी जानकारी को चोरी कर उसे दूसरों को ठगने का काम करता है।

Read More : WhatsApp New Feature : वॉट्सऐप ला रहा कमाल का फीचर, आप खुद बना सकेंगे अपने ‘Avatar’ के स्टिकर, जाने कैसे कर पाएंगे उपयोग

कहा करे शिकायत
सीआईडी ​​ने लोगों जांच के लिए इस तरह के संदेश प्राप्त होने पर स्क्रीनशॉट लेने के लिए कहा। साथ ही इस तरह के फ्रॉड की रिपोर्ट करनी चाहिए और साथ ही साइबर अपराध की वेबसाइट – Cybercime.gov.in पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए।

Next Story