Begin typing your search above and press return to search.
Chhattisgarh

CG Crime : अंधेकत्ल की गुत्थी सुलझी, छत्तीसगढ़ी गायक चढ़ा पुलिस के हत्थे...

Rohit Banchhor
29 July 2022 10:47 AM GMT
CG Crime
x

मुंगेली। CG Crime जिले के धरमपुरा-दशरंगपुर के मध्य स्थित एनएच-130 में नाले के किनारे मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने आखिरकार सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने एक छत्तीसगढ़ी गायक को गिरफ्तार किया है। Read More :  CG Crime : इंस्टाग्राम में अश्लील वीडियो डालना युवक को पड़ा महंगा, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे… बता …

CG Crime

मुंगेली। CG Crime जिले के धरमपुरा-दशरंगपुर के मध्य स्थित एनएच-130 में नाले के किनारे मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने आखिरकार सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने एक छत्तीसगढ़ी गायक को गिरफ्तार किया है।

Read More : CG Crime : इंस्टाग्राम में अश्लील वीडियो डालना युवक को पड़ा महंगा, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे…

बता दें कि पुलिस को कुछ दिन पहले एनएच-130 स्थित निर्माणाधीन नाले के किनारे एक युवक घायल अवस्था में मिला था। जिसका अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं मृतक की शिनाख्ती का प्रयास किया गया। इस दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक राजकुमार पात्रे 35 निवासी हरिहरपुर जिला बेमेतरा के रूप में पहचान की। वहीं पीएम रिपोर्ट में हत्या करना प्रतीत हुआ।

Read More : CG Crime : देश के विभिन्न राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बांग्लादेशी गिरोह चार सदस्य गिरफ्तार, भारी मात्रा में जेवर बरामद…

जिसके बाद पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर जांच में लिया था। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि गायक गोफेलाल गेंदले के द्वारा चोरी का ट्रेक्टर ट्राली खदीदा गया था। जिसकी जानकारी पुलिस को होने पर मृतक राजकुमार पात्रे ने चोरी करना स्वीकार कर जेल गया था। जिससे पुलिस के टीम ने गायक गोफेलाल गेंदले को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। जिस पर वह लगातार पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।

Read More : CG Crime : नशे में युवक ने कार, एटीएम मशीन व राशन दुकान में लगाई आग, गिरफ्तार…

कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी गोफेलाल गेंदले ने बताया कि लगभग 5-6 माह पूर्व एक ट्रेक्टर के ट्रॉली को किसी व्यक्ति से खरीदा था जो चोरी का था। पुलिस को पता चलने पर इसके कहने पर मृतक राजकुमार पात्रे चोरी के आरोप को अपने ऊपर लेकर जेल गया था। जिसके बदले में उन्होंने मृतक राजकुमार को एक मोटर सायकिल एवं कुछ पैसा देने का वादा किया था। जब मृतक राजकुमार पात्रे जेल से छुटकर आया तब वह पैसे एवं मोटर सायकिल के लिये इसे परेशान करने लगा। जिससे परेशान होकर वह 20 जुलाई को अपने साथी मनेश अनंत के साथ मिलकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई।

Read More : CG Crime : स्विमिंग पूल में मोबाइल चोरी करने एवं खरीदार सहित 6 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे…

योजना के तहत मृतक राजकुमार पात्रे बिलासपुर से वापस अपने गांव आया तो आरोपी गोफेलाल गेंदले, मनीष अनंत मृतक तथा एक अन्य व्यक्ति देवचरण कोसले एक साथ बैठकर ग्राम टेमरी में शराब पीएं उसके बाद आरोपी गोफेलाल के चारपहिया वैगन आर कमांक सीजी 04 एमडी 8330 में चारों धरमपुरा दशरंगपुर के बीच पहुंचे। जहां गोफेलाल तथा मुनेश ने मृतक को गाड़ी से उतारकर हाथपाई करते हुए हत्या करने के नियत से पत्थर मारने लगे। जिस पर देवचरण कोसले डर कर वहां से भाग गया। आरोपी गोफेलाल एवं मनेश मृतक को मर गया है समझकर उसे सड़क किनारे नाले में फेंककर वहां से चले गये। जिसकी ईलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी गोफेलाल गेंदले को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं दूसरा आरोपी मनेश अनंत घटना के बाद से अपने घर से फरार है।

Next Story