AUS W vs IND W : हरमनप्रीत ने खेली कप्तानी पारी, ठोके नाबाद 52 रन, ऑस्ट्रेलिया के सामने 155 रनों का लक्ष्य
रायपुर। AUS W vs IND W ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पहला मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन बनाए। उसने मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम को 155 रनों का लक्ष्य दिया है। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। हरमन के अलावा शेफाली वर्मा ने 33 गेंद पर 48 और स्मृति मंधाना ने 17 गेंद पर 24 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेस जोनासेन ने चार ओवर में 22 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। मेगन सट को दो और डार्सी ब्राउन को एक सफलता मिली।