Suicide : युवक ने जेसीबी में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच मेें जुटी…
जशपुर। Suicide जिले के ग्राम आस्ता में एक युवक ने जेसीबी वाहन मेें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोटस्मार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
Read More : Group Suicide: एक ही परिवार के 3 बहनों ने की सामूहिक आत्महत्या, गांव में मचा हड़कंप, जानें आखिर क्या थी वजह…
बता दें कि मृतक ब्लासियूस किंडो 26 वर्ष पेशे से जेसीबी ड्रायवर था। वह मूलतः झारखंड के गुमला जिले का रहने वाला था और काफी लंबे समय से ग्राम आस्ता में रहकर हीदश अंसारी का जेसीबी वाहन को चलाता था। बताया जाता है कि बुधवार को वह दिन भर जेसीबी चलाया और रात में अपने एक साथी के साथ किराए के घर में खाना खाया और सो गया।
Read More : Suicide : फांसी के फंदे पर लटकी मिली युवक की लाश, बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी सूचना, पुलिस जांच में जुटी…
सुबह-सुबह जब उसका साथी का नींद खुला तो देखा कि ब्लासियूस किंडो जेसीबी में फांसी के फंदे पर झूल रहा है। सूचना पर आस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है कि वह कुछ दिनों से परेशान था। फिलहाल पुलिस मामले को जांच में लिया है।