Begin typing your search above and press return to search.
Economy

Share Market Today : शेयर बाजार की तूफानी बल्लेबाजी, Sensex 1042 तो Nifty ने 288 अंको की लगाईं छलांग

viplav
28 July 2022 10:31 AM GMT
Share Market
x

New Delhi : Share Market Today शेयर बाजार ने आज कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन तूफान बल्लेबाजी की है। बाजार में लगातार हफ्ते के शुरूआती दो दिन गिरावट के बाद बाजार में आई बढ़ात आज जबरदस्त हुई है। आज शेयर बाजार में Sensex 1041.47 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 56,857.79 …

New Delhi : Share Market Today शेयर बाजार ने आज कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन तूफान बल्लेबाजी की है। बाजार में लगातार हफ्ते के शुरूआती दो दिन गिरावट के बाद बाजार में आई बढ़ात आज जबरदस्त हुई है। आज शेयर बाजार में Sensex 1041.47 अंक यानी 1.87 फीसदी की बढ़त के साथ 56,857.79 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 287.80 अंक यानी 1.73 फीसदी की बढ़त के साथ 16,929.60 के स्तर पर बंद हुआ।

टॉप लूजर और गेनर

गुरुवार के कारोबार में Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Kotak Mahindra Bank, IndusInd Bank और SBI Life Insurance टॉप गेनर रहे. वहीं Shree Cements, Bharti Airtel, UltraTech Cement, Cipla और Bajaj Auto निफ्टी के टॉप लूजर रहे।

आज शेयर बाजार में शुरुआत के बाद आज की सबसे ज्यादा 2 % फीसदी की उछाल मारी। वहीं बाजार के बंद होते हुए 1.73 फीसदी पर सेंसेक्स रुक गया। बता दें की आज भारतीय रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 79.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ है।

Next Story